Thursday, February 20, 2025
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने डॉ मनोज तिवारी को किया सम्मानित
Thursday, February 06, 2025
चौबेपुर में दो दिवसीय अन्तर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ
Sunday, December 29, 2024
काशी का मान बढ़ाने से महादेव पीजी कालेज में खुशी का माहौल, लोगों ने दी बधाई
वाराणसी: चौबेपुर थाना अंतर्गत बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज के खिलाड़ियों ने भुवनेश्वर स्थित कलिंगा इंस्टीट्यूट आफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी कॉलेज में 24 से 27 दिसंबर तक आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर काशी का मान बढ़ाया है।
यह भी पढ़ें: विकास खंड हरहुआ के ग्राम सभा सरैया के प्रधान पर हरिदास मिश्र ने जबरन आरसीसी सड़क बनाने का आरोप लगाया
आपको बता दे कि काशी विद्यापीठ वाराणसी की टीम ने इंडियन राउंड टीम प्रतियोगिता की महिला वर्ग में स्वर्ण तथा इंडियन राउंड टीम प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इस प्रतियोगिता में विद्यापीठ की तरफ से प्रतिभाग करते हुए चिरईगांव बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज के गुरदास मौर्य बी.ए पंचम सेमेस्टर, निहाल चौहान पंचम सेमेस्टर, हर्षवर्धन सिंह बी.ए. तृतीय सेमेस्टर ने कांस्य पदक जीता तो वही सुनीता भारद्वाज बी ए तृतीय सेमेस्टर, महिमा मिश्रा पंचम सेमेस्टर ने स्वर्ण प्राप्त किया है।
यह भी पढ़ें: स्वस्थ दृष्टि संमृद्ध काशी नेत्र परीक्षण अभियान वाराणसी के लिए वरदान
उनकी इस उपलब्धि पर कॉलेज प्रथम महिला सीमा सिंह, प्रबंधक अजय सिंह, प्राचार्य दयाशंकर सिंह, खेल सचिव डॉ. भीम शंकर मिश्र, डॉ. संजय मिश्रा, डॉ.लोकनाथ पांडेय, डाक्टर मारूत नंदन मिश्र, गौरव मिश्र, अवनीश सिंह , डॉ. किरण सिंह, धर्मेन्द्र कुमार राजभर आदि ने प्रतिभागी खिलाडियों को जीत की बधाई दी।
यह भी पढ़ें: आपातकालीन वाहनों को रास्ता देना मानवीय जिम्मेदारी ही नहीं, कानूनन भी जरूरी है
Saturday, December 14, 2024
अंतर्राष्ट्रीय दिब्यांग दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सभा का हुआ आयोजन
Friday, December 06, 2024
मंडलायुक्त द्वारा शुभंकर तथा ट्रॉफी का अनावरण किया गया
वाराणसी: मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा वाराणसी में आयोजित हो रही 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल ( अंडर-14, बालक एवं बालिका वर्ग) प्रतियोगिता 2024-25 हेतु शुभंकर तथा ट्रॉफी का अनावरण किया गया। उन्होंने उद्घाटित शुभंकर को यहां की संस्कृति के अनुरूप चुनने हेतु भी डिजाइन करने वाले के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि पूरे देश की प्रतियोगिता हेतु वाराणसी को चुना गया है। हम सबकी सामुहिक जिम्मेदारी है की हम काशी के आतिथेय भावना को प्रदर्शित करें तथा आने वाले खिलाड़ियों तथा टीम के सदस्यों को यहां के संस्कृति से भी परिचय करायें। उन्होंने खिलाड़ियों में जोश भरते हुए कहा की राष्ट्रीय स्तर पर खेलना अपने आप में गर्व की बात है जिसका खिलाड़ियों को भविष्य में पढ़ाई व नौकरियों के दौरान अतिरिक्त वेटेज लेने में मदद मिलेगी। उन्होंने एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड के विद्यार्थियों का भी हौसला बढ़ाया।
यह भी पढ़ें: डीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक, 5 लाख नौनिहालों को पिलायी जायेगी “दो बूंद जिंदगी की”
गौरतलब है की 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वॉलीबॉल ( अंडर-14, बालक एवं बालिका वर्ग) प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन बीएचयू के एम्फीथिएटर मैदान में 10 से 14 दिसंबर तक होगा जिसमें कुल 45 टीमों के 1080 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने तड़के चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान
68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी वालीबाल (अण्डर-14, बालक एवं बालिका वर्ग) प्रतियोगिता 2024-25
उल्लेखनीय है कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया (SGFI) के तत्वाधान में 68 राष्ट्रीय विद्यालयी वालीबाल (अण्डर-14, बालक एवं बालिका वर्ग) प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी स्थित एम्पीथियेटर ग्राउण्ड में दिनांक 10.12.2024 से दिनांक 14.12.2024 के मध्य किया जा रहा है। वालीबाल प्रतियोगिता के आयोजन से सम्बन्धित विवरण निम्नवत है-
- वालीबाल प्रतियोगिता का उदघाटन दिनांक 10.12.2024 को पूर्वान्ह 10.30 बजे एवं समापन दिनांक 14.12.2024 को अपरान्ह 01.00 बजे किया जायेगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों के कोच, मैनेजर एवं जनरल मैनेजर की आवश्यक बैठक विज्ञान संगोष्ठी कक्ष, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में दिनांक 09.12.2024 को सायं 4.00 बजे आहूत की गयी जिसमें उन्हें खेल के नियमों से सम्बन्धित जानकारी आदि से अवगत कराया जायेगा। प्रतियोगिता में देश के राज्यों, केन्द्रशासित प्रदेशों एवं विभिन्न यूनिट के माध्यमिक विद्यालयों की कुल 45 टीमों के 1080 बालक एवं बालिका खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
- प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों, टीम मैनेजर, कोच एवं आफिसियल्स के ठहरने हेतु काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के एल०डी० गेस्ट हाउस में 07 सूट एवं उसके आस-पास के होटलों में कुल 325 डबल बेड कमरें बुक कराते हुए आरक्षित किये गये है एवं उनके भोजन एवं नाश्ते की व्यवस्था एम्पीथियेटर हाल से सटे कैम्प में की गयी है।
- वालीबाल टीम के मैनेजर, टीम कोच, जनरल मैनेजर एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को निर्धारित रेलवे स्टेशनों से रिसीव करते हुए उन्हें सुगमता पूर्वक टैम्पों ट्रैवलर्स वाहन में बैठाकर निर्धारित गतव्य स्थल होटल/गेस्ट हाउस में पहुँचाकर प्रतिदिन प्रतियोगिता स्थल से सम्बन्धित आवंटित होटल पर जाना तथा इच्छानुसार वाराणसी जनपद के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराने हेतु प्रत्येक टीम के साथ तीन-तीन अध्यापकों / अध्यापिकाओं को नोडल अधिकारी के रूप किया गया है।
- प्रतियोगिता के सुचारू संचालन हेतु माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो एवं अध्यापकों की डयूटी लगाते हुए स्वागत समिति, प्रचार-प्रसार समिति, रंगोली समिति एवं मंच संचालन समिति आदि गठन किया गया है।
- वालीबाल प्रतियोगिता में दिनांक 11.12.2024 से दिनांक 13.12.2024 तक सायंकाल 06.00 बजे 09.00 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमें गायन, वादन एवं नृत्य आदि कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण वाराणसी जनपद के संगीत घरानों के कलाकार, माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राएं तथा देश के राज्यों एवं केन्द्रशासिक प्रदेशों के वालीबाल खिलाड़ियों द्वारा किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी के एम्पीथियेटर हाल में कराया जायेगा।
Tuesday, November 26, 2024
अंतर महाविद्यालयीय पुरुष व महिला तीरंदाजी में महादेव पीजी कॉलेज ने जीता चैंपियनशिप का खिताब
वाराणसी: अंतर महाविद्यालयीय खेल प्रतियोगिता में महादेव पीजी कॉलेज ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया है। सोमवार को पंडित दीनदयाल नगर (चंदौली) के मंडलीय रेल ग्राउंड पर खेले गए तीरंदाजी प्रतियोगिता में गजब का निशाना साधकर महादेव पीजी कॉलेज के महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने सर्वोच्च अंक हासिल किया और चैंपियनशिप का खिताब भी अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें:
चकिया (चंदौली) स्थित सावित्रीबाई फुले राजकीय महाविद्यालय के
देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (मेन कैंपस) ,
महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर,
सिएट कॉलेज गहनी,
संत कीनाराम पीजी कॉलेज सोनभद्र,
बाबूराम सिंह पीजी कॉलेज सोनभद्र,
छत्रधारी पीजी कॉलेज चंदौली,
ईश्वर पीजी कॉलेज सोनभद्र समेत कुल आठ कॉलेजो की
टीमों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें: अभ्युदय सेवा समिति द्वारा सिगरा तिराहे पर किया गया हेलमेट वितरण
महादेव पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पहले ही राउंड से
बढ़त बनाना शुरू किया और अंत तक सटीक निशाना साधते चले गए। अंको की गणना करने के
बाद पुरुष व महिला दोनों वर्ग में महादेव पीजी कॉलेज को चैंपियन घोषित किया गया।
इस दौरान विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में डॉक्टर राधेश्याम राय,
पर्यवेक्षक के रूप में प्रोफेसर आनंद प्रकाश
मौजूद रहे। दोनों वर्गों में चैंपियनशिप का खिताब जीतने की खबर जैसे ही महादेव
पीजी कॉलेज में पहुंची तो छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में कृपालु महाराज की बेटी की मौत
कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए
कहा कि महादेव के खिलाड़ी लगातार कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके पूर्व कबड्डी
, वॉलीबॉल समेत कई स्पर्धाओ में महादेव पीजी कॉलेज ने
चैंपियनशिप का खिताब जीता है। कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर दयाशंकर सिंह ने कहा कि
युवा खिलाड़ियों पर पूरे महादेव परिवार को गर्व है। इस दौरान टीम के कोच डॉक्टर
भीम शंकर मिश्र, डॉ.लोकनाथ पांडेय,
डॉ. गौरव मिश्रा डॉ. मारुत नंदन मिश्रा,
डॉ.मोहन सिंह ,
विनोद सिंह,अवनीश सिंह,
विकास सिंह आदि ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।
यह भी पढ़ें: पत्नी की लाश को ट्राली से लेकर घर पहुंचा पति
Friday, November 22, 2024
मार्निंग वॉक करने वालों के इंतजार की घडिया ख़त्म, 1 दिसंबर से सिगरा स्टेडियम में कर सकेंगे जॉगिंग
वाराणसी: डॉ सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में मार्निंग वॉक करने वाले लोगों की इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही है। आगामी 1 दिसंबर से स्टेडियम में मार्निंग वॉकर्स की एंट्री शुरू हो जाएगी। RSO विमला सिंह ने बताया- स्टेडियम में मार्निग वॉक को लेकर हम प्रयासरत हैं। वॉकिंग ट्रैक बनकर तैयार है। जल्द ही इस पर काशीवासी जॉगिंग कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें: 22 समाजसेवियों ने अपनी नेक कमाई से 120 जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित की स्वेटर
सिगरा स्टेडियम में 2019 से बंद है मार्निंग वॉक
वाराणसी शहर के बीचों-बीच स्थित सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण कार्य के शुरू होने के बाद यहां आम लोगों की इंट्री पर बैन लग गया था। अब एक बार फिर प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद स्टेडियम में चहल-पहल शुरू हो गई है। स्विमिंग, बॉक्सिंग और कुश्ती के बाद अब यहां आगामी 1 दिसंबर से मॉर्निंग वॉक की भी अनुमति मिल सकती है। खेल निदेशालय इसकी तैयारी में लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें: अंतिम संस्कार से पहले चमत्कार! अर्थी से अचानक उठ बैठी महिला, फिर…
मार्निंग वाकर्स के लिए 1 दिसंबर से खोलने का प्लान
आरएसओ डॉ विमला सिंह ने बताया- हमने मार्निंग वाकर्स के लिए एक दिसंबर से स्टेडियम खोलने की योजना बनाई है। स्टेडियम में बने ट्रैक पर उन्हें जॉगिंग की अनुमति मिलेगी। इसके अलावा ओपन जिम का वो इस्तेमाल कर पाएंगे साथ ही वहां ओपन योग एरिया में वो योग कर सकेंगे। हमने तैयारी पूरी कर ली है। धीरे-धीरे प्रक्रिया जारी है।
यह भी पढ़ें: आज जारी हो सकता है यूपी पुलिस का रिजल्ट, 60244 पदों के लिए ये रहा
300 रुपए प्रतिमाह में कोई भी बन सकता है सदस्य
RSO ने बताया- स्टेडियम में मार्निग वॉक करने के लिए कोई भी 300 रुपए प्रतिमा का रजिस्ट्रेशन करवाकर गेट पास प्राप्त कर सकता है। इसकी कोई लिमिट नहीं है कि बस 500 या हजार लोगों को अनुमति होगी। इसमें कोई भी आकर मार्निंग वॉक रजिस्ट्रेशन करवा कर कर सकता है।
यह भी पढ़ें: दक्षिणी विधायक नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देखी "द साबरमती रिपोर्ट
Thursday, September 19, 2024
एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश हुई नाकाम, पटरी पर लोहे का खंभा मिलने से रेलवे में हड़कंप
उत्तराखंड: रुद्रपुर में ट्रेन को पलटाने की साजिश सामने आई है. यहां रेलवे ट्रैक पर एक लोहे का खंभा रखा मिला. हालांकि वहां से गुजर रही नैनी जन शताब्दी के लोको पायलट ने समय रहते खंभे को ट्रैक पर देख लिया और ट्रेन को रोक दिया.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री का निजी सचिव
बनकर ठगी करने वाला चढ़ा UP-STF के हत्थे
बुधवार रात की है घटना
बुधवार रात करीब 10 बजे जब देहरादून से काठगोदाम जा रही नैनी जन शताब्दी
एक्सप्रेस के लोको पायलट ने ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर लोहे का खंभा देखा.
ट्रेन उस समय रुद्रपुर स्टेशन से दो किलोमीटर पहले होम सिग्नल की वजह से धीमी गति
से चल रही थी. लोको पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन
को समय पर रोक लिया और ट्रैक से लोहे का पोल हटाकर ट्रेन को सुरक्षित रुद्रपुर
स्टेशन पहुंचाया. हालांकि इस घटना से रेलवे की संपत्ति को किसी प्रकार के नुकसान
की खबर नहीं है.
यह भी पढ़ें: यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई समीक्षा
पुलिस और प्रशासन में हड़कंप
घटना की जानकारी रुद्रपुर स्टेशन मास्टर को दी गई, जिसके बाद रेलवे अधिकारियों और पुलिस
प्रशासन में हड़कंप मच गया. तुरंत GRP और RPF की टीमों को अलर्ट कर दिया गया.
मुरादाबाद से एसपी रेलवे आशुतोष शुक्ला और रामपुर से एसपी विद्यासागर मिश्र समेत
कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.
प्राथमिक जांच में पता चला कि ट्रैक पर रखा लोहे का
पोल रेलवे का पुराना इस्तेमाल किया हुआ था, जिसे अराजक तत्वों
द्वारा जानबूझकर ट्रेन को बेपटरी करने के इरादे से बीच ट्रैक पर रखा गया था.
हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है,
और रेलवे पुलिस इसकी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: इस मामले में सावधान रहें ये दो जातक, जानें मेष से लेकर मीन के लिए कैसा रहेगा हिंदी दिवस
Thursday, August 08, 2024
Big Breaking News; पेरिस ओलंपिक में बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से लिया संन्यास
विनेश फोगाट ने गुरुवार को कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी. भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में डिसक्वालीफाई होने के बाद यह फैसला लिया है. विनेश फोगाट के इस फैसले से उनके प्रशंसकों में निराशा है.
यह भी पढ़ें: योगी सरकार की मुहिम, यूपी में पिछड़ा वर्ग के छात्र फ्री में कर सकेंगे O Level और CCC कोर्स, ऐसे करें आवेदन
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
गुरुवार तड़के करीब 5 बजकर 17 मिनट पर भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X
पर लिखा, मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार
गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब.
अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी माफी.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में अडानी की इस कंपनी का बोलबाला, अब संकट में Zara और H&M
जैसे बड़े ब्रॉन्ड?
बजरंग पूनिया बोले- आप
हारी नहीं, हराया गया है
वहीं, विनेश फोगाट के रिटायरमेंट के ऐलान पर
भारतीय पहलवान व टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने लिखा,
विनेश आप हारी नहीं हराया गया है, हमारे लिए
सदैव आप विजेता ही रहेंगी, आप भारत की बेटी के साथ-साथ भारत
का अभिमान भी हो.
यह भी पढ़ें: युवा पीढ़ी की बनती व बिगड़ती सूरत व सीरत- डॉ राहुल सिंह
...तो इसलिए लिया संन्यास का फैसलादरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 में बुधवार 7 अगस्त को भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 50 किलो भारवर्ग के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचने वाली थी, लेकिन मैच से पहले ही उनको डिसक्वालीफाई कर दिया गया. पहली बार किसी भारतीय पहलवान ने ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई थी. विनेश फोगाट को 100 ग्राम ओवरवेट होने की वजह से पेरिस ओलंपिक से बाहर कर दिया गया था. 50 किलो भारवर्ग सेमीफाइनल में विनेश फोगाट ने क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज को 5-0 से हरा दिया था.
यह भी पढ़ें: क्या केवल कोचिंग सैंटर ही जिम्मेदार हैं?- डॉ राहुल सिंह
Tuesday, August 06, 2024
चोलापुर पुलिस ने लूट की घटना का किया सफल अनावरण, तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक चैन और तीन मोबाईल के साथ साथ 16550/- रूपये नगद व मोटरसाइकिल बरामद
वाराणसी: पुलिस
आयुक्त द्वारा चोरी/लूट की घटनाओ के अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की
गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के
निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस
आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य
व मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 0246/2024 धारा 316(2),318(4),309(4),317(2) बी0एन0एस0 थाना चोलापुर कमिश्नरेट
वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्तों विनोद सेठ पुत्र स्व0 रामराज सेठ निवासी
ग्राम रैया थाना भदोही जनपद भदोही, लक्ष्मण सोनी पुत्र स्व0 लालमनी सोनी निवासी
ग्राम कोनार पो0 मैलाहन जिला प्रयागराज और अनिल सोनी उर्फ बच्चा पुत्र स्व0 कृष्णालाल सोनी
निवासी ग्राम कोनार पो0 मैलाहन जिला प्रयागराज को दिनांक-05.08.2024 को समय करीब 21.55
बजे हरिबल्लमपुर रिंग रोड थाना चोलापुर से गिरफ्तार किय गया। अभियुक्तों के कब्जे
से एक अदद पीली धातु की चैन, 03 अदद मोबाईल, 16550/- रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया। उक्त
गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक
कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी एस.राजलिगम ने जनता दर्शन में फरियादियों की सुनी समस्याएं
दिनांक 25.07.2024 को
वादिनी लालमनी देवी पत्नी नागेन्द्र राम निवासिनी ग्राम इमिलिया सरैया नं0 1 थाना
चोलापुर जनपद वाराणसी अपने पति नागेन्द्र राम के साथ थाना चोलापुर में आकर
प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्तियो द्वारा वादिनी के मकान पर आकर किराये पर
कमरा लेने व कमरा देखने के दौरान वादिनी के मंगलसूत्र का डिजाइन देखने के नाम पर
हाथ में लेकर कुन्डी तोड़कर बोहनी के नाम पर पैसे मांगने के लिए ऊपर भेजकर पैसे
लेकर आने पर गायब हो गये तथा पड़ोस की एक महिला का चैन भी लेकर चले गये जिसके आधार
पर थाना चोलापुर में मु0अ0सं0 0246/2024 धारा 316(2),318(4)
बी.एन.एस. पंजीकृत हुआ. जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रशान्त पाण्डेय द्वारा सम्पादित की
जा रही है। बरामदगी माल/ गिरफ्तारी अभियुक्तों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा
309(4)/317(2) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अबियुक्तों ने पूछने
पर बताया कि हम लोग अपनी जीविका चलाने के लिए जगह-जगह घूम कर ज्वैलरी व कपड़े की
दुकान खोलने हेतु कमरा किराये पर लेते हैं तथा उसी दिन जो भी माल मिलता है उसे
लेकर भाग जाते हैं,
इसी तरह हम लोग दिनांक 25.07.2024 को इमिलिया गांव में हम लोग दुकान
खोलने के लिए एक कमरे को किराये पर लिये और दुकान खोलने का दिखावा करके पूजा पाठ
किये तथा मकान मालकिन से उनका मंगलसूत्र का लाकेट रिपेयर करने हेतु लिये और उनको
बोहनी कराने को कहा, वह जैसे ही पैसा लेने गयी तभी वहाँ पर बैठी हुयी एक बुजुर्ग
महिला के गले में पहनी हुई चेन खींचकर भाग गये थे, उस दिन
मैं (विनोद सेठ) व अनिल सोनी दुकान पर गये थे तथा लक्ष्मण सोनी को थोड़ी दूर से
नजर रख रहा था। बरामदशुदा माल व पैसे के संबंध में बता रहे हैं कि यह वही चेन है
जो हम लोग उस दिन इमिलिया से बुजुर्ग महिला से छीने थे तथा जो मंगलसूत्र लिए थे
उसके लाकेट को बेच दिये थे जो पैसा हमें मिला हम लोग आपस में बराबर बांट लिए थे
उसमें से कुछ पैसे खर्च हो गया तथा यही पैसा हम लोगों के पास बचा हुआ है आज हम लोग
यह चेन किसी अनजान राहगीर को बेचने हेतु जा रहे थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया ।
यह भी पढ़ें: मुस्लिम पक्ष का काशी धाम में नया गेट लगाने को लेकर हंगामा, इस नई व्यवस्था को बताया साजिश
गिरफ्तारी/सराहनीय
कार्य करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ईश्वर दयाल दूबे थाना
चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी, उ0नि0 प्रशान्त पाण्डेय थाना चोलापुर कमिश्नरेट
वाराणसी, हे0का0 मो0 शकील अहमद थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी, हे0का0 दिनेश यादव
थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 अमित सिंह थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0
आदित्य कुमार थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 नवजीत
सरोज थाना चोलापुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल थे।
यह भी पढ़ें: डा0 अजय प्रताप सिंह कि जगह डा0 संतोष पाल, होंगे नगर निगम के नये पशु चिकित्सा अधिकारी
Wednesday, June 19, 2024
देर रात प्रधानमंत्री ने सिगरा स्टेडियम का किया औचक निरीक्षण
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में मंगलवार रात औचक निरीक्षण पर निकल गए। वे देर रात सिगरा स्टेडियम पहुंचे। वहां इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े: पत्नी के गम में आईपीएस अधिकारी ने की आत्महत्या
डबल इंजन की सरकार पूर्वांचल के खिलाड़ियों को निखारने के लिए काशी में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्टेडियम का निर्माण करा रही है। स्टेडियम में लगभग सभी स्पोर्ट्स होंगे और सभी खेलों के खिलाड़ी तैयार किये जाएंगे। अब पूर्वांचल के खिलाड़ियों को खेलने के लिए दूर नही जाना पड़ेगा। खेल प्रेमियों को वाराणसी में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच देखने को मिलेगा। डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम का पुनर्विकास किया जा रहा है। स्टेडियम की इमारते ग्रीन बिल्डिंग होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी के सहयोग से टू बिल्ड पद्धति पर ईपीसी मोड पर एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ने रिकॉर्ड समय में इसे पहले तैयार किया।
यह भी पढ़ें: विगत 10 वर्षों में बदलते काशी को दुनिया के लोगों ने देखा है- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
इसमें बैडमिंटन, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, स्क्वैश जैसे 20 से अधिक इनडोर खेल खेलने की सुविधा होगी। ओलंपिक स्तर का स्विमिंग पूल, वार्म अप पूल के साथ होगा। जिम, स्पा, योगा सेंटर, पूल बिलियर्ड्स और कैफेटेरिया के साथ बैंक्वेट हॉल भी बनेगा। साथ ही मल्टी स्पोर्ट्स ,मल्टी लेवल आधुनिक इनडोर स्टेडियम को पैरा स्पोर्ट्स के मानकों को भी ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है, जिससे यहाँ पैरा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता भी हो सकें। स्टेडियम के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है। दूसरे और तीसरे चरण का काम जुलाई तक पूरा होना प्रस्तावित है।
Tuesday, June 11, 2024
अर्शदीप सिंह पर विवादित बयान देने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर की हरभजन सिंह ने उतारी इज्जत, क्रिकेटर ने मांगी माफ़ी
नई दिल्ली: पाकिस्तानी क्रिकेटर कब किसे क्या बोल जाएंगे इसका उन्हें खुद पता नहीं होता है। अब पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल को ही ले लीजिए। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बारे में विवादास्पद टिप्पणी कर दी। इसके बाद हरभजन सिंह ने एक्स डॉट कॉम पर जब लताड़ लगाई और ट्रोलिंग शुरू हुई तो अकमल को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी पड़ी है। यह वाकया तब हुआ जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान को टी20 विश्व कप 2024 के एक अहम मुकाबले में 6 रनों से हरा दिया।
यह भी पढ़ें: इन चार राशियों पर मेहरबान रहेंगे बजरंगबली, पढ़ें क्या कहते हैं आपके सितारे?
कामरान
अकमल ने अर्शदीप सिंह पर किया था विवादास्पद कॉमेंट
दरअसल, एक न्यूज़ चैनल पर एक पैनल के चर्चा के दौरान की गई अकमल के कॉमेंट
अपमानजनक और अनुचित माना गया, जिसके कारण कड़ी प्रतिक्रियाएं मिलीं,
खासकर भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह की ओर से। भारत और
पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के दौरान अर्शदीप के धर्म के बारे में अकमल ने
विवादास्पद टिप्पणी की। अर्शदीप ने भारतीय पारी का अंतिम ओवर फेंका था, जिसमें उन्होंने 18 रन को डिफेंड किया था। इस
पर हरभजन सिंह द्वारा रीपोस्ट किए गए एक वीडियो में अकमल ने कहते दिखे रहे हैं-
कुछ भी हो सकता है... 12 बज गए हैं। ऐसा कहने के बाद वह
तेज से ठहाका लगाने लगते हैं।
यह भी पढ़ें: 'द ट्रायल' फेम नूर मालाबिका दास ने पंखे से लटककर किया खुदखुशी
माफी मांगते हुए कामरान अकमल ने ये लिखा
इस टिप्पणी को सिख समुदाय के प्रति अपमानजनक माना
गया। इस प्रतिक्रिया के जवाब में अकमल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर माफी
मांगी। अकमल ने पोस्ट किया- मुझे अपनी हालिया टिप्पणियों पर गहरा खेद है और मैं
हरभजन सिंह और सिख समुदाय से से माफी मांगता हूं। मेरे शब्द अनुचित और अपमानजनक
थे। मैं दुनिया भर के सिखों का बहुत सम्मान करता हूं और मेरा कभी किसी को ठेस
पहुंचाने का इरादा नहीं था। मैं सच में माफी चाहता हूं।
यह भी पढ़ें: रामनगर पुलिस ने ट्रक चालक से 55 हजार रुपये लूटने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Saturday, June 08, 2024
स्वयं सहायता समूह के माध्यम से टीबी रोगियों को मिल रही ‘पोषण पोटली’ की हुई प्रशंसा
वाराणसी: प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जनपद के टीबी रोगियों को प्रदान की जा रही पोषण पोटली की पहल की प्रशंसा की गई। हाल ही में सेंट्रल टीबी डिवीजन के सहायक महानिदेशक व पब्लिक हेल्थ विशेषज्ञ डॉ रघुराम एस राव ने जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ पीयूष राय को पत्र भेजकर इस पहल की प्रशंसा की और उत्साहवर्धन भी किया। जरूरतमंद क्षय रोगियों को मिलने वाली पोषण संबंधी सहायता टीबी उन्मूलन में बेहतर योगदान निभा रही है।
यह भी पढ़ें: कलयुग में भगवान श्री राम जी की कथा सुनना अति सौभाग्य का विषय है – बालक दास
पत्र में जिला क्षय रोग अधिकारी के लिए कहा गया है - “प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह के माध्यम से लगभग 2000 पोषण पोटली वितरित करने में आपकी टीम द्वारा की गई उल्लेखनीय पहल के लिए अपनी हार्दिक प्रशंसा व्यक्त कर रहा हूँ। तपेदिक (टीबी) से प्रभावित लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए आपका समर्पण और प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है। स्वयं सहायता समूहों के साथ भागीदारी करके, आपने न केवल जरूरतमंद व्यक्तियों और परिवारों को आवश्यक जीविका प्रदान की है, बल्कि समुदायों को टीबी और इसके सामाजिक-आर्थिक प्रभाव से निपटने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए सशक्त भी बनाया है। पोषण पोटली का वितरण न केवल टीबी रोगियों और उनके परिवारों की तत्काल पोषण संबंधी जरूरतों को पूरा करता है, बल्कि प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में आपके कार्यालय द्वारा अपनाए गए व्यापक दृष्टिकोण का प्रमाण भी है”। “केंद्रीय टीबी प्रभाग की ओर से, मैं टीबी उन्मूलन के लिए आपके प्रयासों और समर्पण के लिए अपना हार्दिक आभार व्यक्त करना चाहता हूँ। आपका नेतृत्व और दृष्टिकोण प्रेरणादायक है, और हम टीबी के खिलाफ लड़ाई में निरंतर समर्थन की आशा करते हैं। टीबी समुदाय के स्वास्थ्य और कल्याण में आपके अमूल्य योगदान के लिए एक बार फिर धन्यवाद”।
यह भी पढ़ें: वाराणसी के दो किसान दिल्ली में नवोन्मेषी पुरस्कार से सम्मानित
इस उपलब्धि के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने भी जिला क्षय रोग अधिकारी और स्वयं सहायता समूह की प्रशंसा की। डीटीओ डॉ पीयूष राय ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के सहयोग से काशी विद्यापीठ ब्लॉक की मुस्कान स्वयं सहायता समूह के द्वारा पोषण पोटली क्रय की जा रही है। अप्रैल 2023 से अब तक 2000 से अधिक पोषण पोटली क्रय कर टीबी रोगियों को प्रदान की जा चुकी हैं। पोषण पोटली में एक-एक किलो मूँगफली, भुना चना, गुड़, सत्तू, तिल या गज़क को शामिल किया गया है। पोषण पोटली से टीबी मरीजों को प्रोटीन व अन्य सूक्ष्म पोषक तत्वों को शामिल किया गया है जोकि उपचार में उनकी मदद कर रहे हैं। इसके अलावा निक्षय पोषण योजना के तहत इलाज के दौरान हर माह 500 रुपये भी सीधे मरीज के बैंक खाते में भेजे जा रहे हैं। इस राशि का उचित इस्तेमाल पोषक तत्वों के लिए करें।
यह भी पढ़ें: एनडीए का बढ़ेगा कुनबा, इस पार्टी के सांसद भी हो सकते हैं बैठक में शामिल
उन्होंने कहा कि क्षय रोगी नियमित दवा का सेवन करें, इससे वह पूरी तरह ठीक हो जाएंगे। हर माह की 15 तारीख को मनाए जाने वाले ‘निक्षय दिवस’ पर सम्पूर्ण उपचार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ‘टीबी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-11-6666 पर संपर्क किया जा सकता है।
Tuesday, March 12, 2024
महादेव के खिलाड़ियों ने अखिल भारतीय किक बक्सिंग प्रतियोगिता में 7 गोल्ड सहित कुल 13 मेडल जीता
वाराणसी: महादेव के खिलाड़ियों ने एक बार फिर से काशी का नाम रोशन करते हुए किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सात गोल्ड समेत कुल 13 मेडल जीत लिया। इस बात की खबर मिलने पर बरियासनपुर, चिरईगांव स्थित महादेव पीजी कॉलेज में खुशी का माहौल व्याप्त हो गया।
यह भी पढ़ें: पुलिस प्रशासन को चुनौती देने वाले मंत्री ओपी राजभर से सरकार इस्तीफा ले- शशिप्रताप सिंह
जानकारी के अनुसार अखिल भारती अंतर विश्वविद्यालय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 5 से 9 मार्च तक स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित हुई। इस दौरान महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पुरुष वर्ग में (7 गोल्ड, 2 रजत, 5 कांस्य पदक कुल 14 मेडल) पाकर पहली बार चैंपियनशिप प्राप्त किया। जिसमें 5 गोल्ड , 3 ब्रांच मेडल समेत कुल 8 मेडल महादेव पीजी कॉलेज के खिलाड़ियों ने प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी मंडल की अपर निदेशक डॉ मंजुला सिंह की अध्यक्षता में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
महिला वर्ग में 4 गोल्ड, 1 रजत, 3 ब्रांच मेडल कुल 8 मेडल पाकर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ पूरे टूर्नामेंट में उपजेता रही। इसमें भी (3 गोल्ड, 2 ब्रांच मेडल कुल 5 मेडल) महादेव पीजी कॉलेज की छात्राओं ने ले लिया। महादेव पीजी कॉलेज का नाम रोशन करने वाले सभी खिलाड़ियों को महादेव पीजी कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह , प्रथम महिला सीमा सिंह, प्राचार्य डॉक्टर दया शंकर सिंह, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष डॉक्टर लोकनाथ पाण्डेय, डॉक्टर मारुत नंदन मिश्रा, डॉक्टर संजय मिश्रा, खेल सचिव भीम शंकर मिश्रा, धर्मेंद्र प्रताप, डॉक्टर गौरव मिश्रा आदि ने बधाई दी है।
यह भी पढ़ें: जैतपुरा पुलिस ने मोबाइल चोर को मोबाइल सहित किया गिरफ्तार
मेडल लाने वाले बच्चों के नाम इस प्रकार रहे सुहेल अहमद (ब्रांज मेडल) अजय भारद्वाज (गोल्ड मेडल) विजय भारद्वाज (ब्रांज मेडल) , सौरभ कुमार यादव (गोल्ड मेडल) रोशन मौर्य (गोल्ड मेडल) यश जोशी (गोल्ड मेडल) चंदन भारती (ब्रांज मेडल) प्रत्यूष सिंह (गोल्ड मेडल) , मुसारिन (गोल्ड मेडल) ,आकृति वर्मा ( गोल्ड मेडल) ,रेखा चौधरी( गोल्ड मेडल) ,गुड़िया यादव (ब्रांज मेडल) कनक शैली ( ब्रांज मेडल) प्राप्त किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर महादेव पीजी कॉलेज में खुशी का माहौल व्याप्त रहा।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ने 23 करोड़ 8 लाख की परियोजनाओं का किया शिलान्यास
Thursday, February 08, 2024
अखिलेश बोले- भाजपा जानती है किस नेता को खरीदना है
Saturday, January 27, 2024
बैतूल मध्य प्रदेश के यूनिक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में एंजल सिंह ने प्राप्त किया दूसरा स्थान
वाराणसी: दानगंज तराँव (चोलापुर) की बिटिया ने 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के अवसर पर बैतूल मध्य प्रदेश के यूनिक पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया. जिसका आयोजन विद्यालय प्रबंधन की ओर से किया गया था। जिसमें एंजल सिंह उर्फ (परी सिंह) पुत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह ग्राम तराँव दानगंज ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें: काशी पहुचे जगद्गुरु शङ्कराचार्य, करेंगे मूल विश्वनाथ मन्दिर की परिक्रमा
वही प्रथम स्थान चेतना रही, तीसरा स्थान प्रियांसी ने प्राप्त किया दूसरा स्थान पाकर एंजल सिंह काफी हर्षित हुई 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में दूसरा स्थान ग्रहण किया वहीं एक तरफ चीफ गेस्ट बालापुरे के द्वारा दौड़ प्रतियोगिता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त बच्चो को मैडल देकर सम्मानित किया गया, साथ ही राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ललिता देशमुख, स्कूल के अन्य स्टाफ व अभिवावक उपस्थित रहें।
यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद का ASI सर्वे रिपोर्ट पर मुस्लिमों में दिखा गुस्सा, जुमे की नमाज के बाद मीडिया से अभद्रता