Latest News

Showing posts with label Education News. Show all posts
Showing posts with label Education News. Show all posts

Monday, January 27, 2025

CBSE ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए, डाउनलोड करने का तरीका जानें

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। छात्र अब अपने प्रवेश पत्र आसानी से सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस वर्ष परीक्षा की तिथि 15 फरवरी से शुरू होगी और 10वीं की परीक्षा 18 मार्च 2025 तक चलेगी, जबकि 12वीं की परीक्षा 4 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी।


यह भी पढ़ें: VDA ने अवैध निर्माण के खिलाफ किया ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

रेगुलर और प्राइवेट छात्रों के लिए प्रक्रिया:

  • प्राइवेट छात्र: जिन छात्रों ने प्राइवेट फॉर्म भरा है, वे सीधे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • रेगुलर छात्र: रेगुलर छात्रों को उनके स्कूल के माध्यम से प्रवेश पत्र प्राप्त होगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स:

  1. CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
  2. "10वीं और 12वीं का एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें।
  3. आवश्यक जानकारी भरें जैसे जन्म तिथि आदि।
  4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  5. डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें।

त्रुटि सुधार की प्रक्रिया:

छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए विवरण को ध्यानपूर्वक पढ़ें। यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उन्हें तुरंत अपने स्कूल अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए, ताकि सुधार किया जा सके। यह महत्वपूर्ण है क्योंकि किसी भी गलती का असर मार्कशीट पर भी पड़ेगा।

सीबीएसई की परीक्षा का महत्व:

सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा छात्रों के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होती है, और छात्रों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। परीक्षा की तैयारी में समय प्रबंधन और उचित अध्ययन रणनीतियाँ अपनाने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें: ऑटो चालक की आपत्ति पर डीएम ने दिया सम्मान, गणतंत्र दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण

Saturday, December 28, 2024

आपातकालीन वाहनों को रास्ता देना मानवीय जिम्मेदारी ही नहीं, कानूनन भी जरूरी है

वाराणसी: मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अंतर्गत, अग्निशमन वाहन, एम्बुलेंस या राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किसी अन्य आपातकालीन वाहन को मार्ग न देने पर गंभीर दंड का प्रावधान है। इस अधिनियम के अनुसार, ऐसा करने पर व्यक्ति को 6 महीने तक की कारावास, 10 हजार रुपए तक का जुर्माना, या दोनों से दंडित किया जा सकता है।


यह भी पढ़ें: बर्फ में फंसे 68 पर्यटकों को सेना ने बचाया

इस कानून का लक्ष्य आपातकालीन सेवाओं को समय पर पहुंचाना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। सड़क पर वाहन चलाते समय हमें मानवता और धैर्य का परिचय देते हुए हमेशा एम्बुलेंस और अग्निशामक वाहनों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: अपर पुलिस आयुक्त डा0 एस् चन्नप्पा ने अतिक्रमण अभियान के तहत किया पैदल गश्त

आपातकालीन स्थिति में, ये वाहन जीवन रक्षक होते हैं, और इन्हें रास्ता देना हमारी नागरिक जिम्मेदारी है। इसलिए, सभी सड़क उपयोगकर्ताओं से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहें। मिलकर हम सभी एक सुरक्षित और मददगार समाज का निर्माण कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में ब्रिज टॉवर गिरा...मजदूर का पैर कटा

Tuesday, December 24, 2024

किसान 31 दिसम्बर से पहले रबी फसलों का बीमा करायें

वाराणसी: भारत सरकार एवं उ.प्र.सरकार द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित की गयी है ऐसे में किसान निर्धारित तिथि तक अपनी रबी फसलों का बीमा कराकर लाभ उठा सकते हैं।



उक्त जानकारी कृषि विभाग के खण्ड तकनीकी प्रबंधक देवमणि त्रिपाठी ने सोमवार को क्षेत्र के ढांका व भंदहांकलां गांव में आयोजित फसल बीमा पर आधारित कार्यक्रम में किसानो को दी। उन्होंने बताया कि ऋणी एवं गैर ऋणी दोनों ही प्रकार के किसान फसल बीमा करा सकते हैं।

इन फसलों का बीमा करा सकतें हैं किसान
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के जिला प्रबंधक पवन कुमार ने बताया कि वाराणसी जनपद के किसान रबी मौसम में गेहूं,चना,मटर एवं आलू की फसल का बीमा करा सकते हैं।फसल बीमा कराने के लिए किसान के पास आधार कार्ड,बैंक खाता सम्बंधी प्रपत्र,भूमि स्वामित्व सम्बंधी प्रपत्र(खतौनी), फसल बुआई का स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र, बंटाई प्रमाण पत्र एवं किसान का मोबाइल नंबर होना जरूरी है।


यहां करा सकते हैं फसल बीमा 
सदर तहसील की कोर्डिनेटर विजेता ने बताया कि किसान भाई अपने सम्बंधित बैंक,जन सेवा केंद्र अथवा भारत सरकार के पीएमएफबीवाई पोर्टल पर अथवा कृषि विभाग के तकनीकी सहायक , बीटीएम,सहायक तकनीकी प्रबंधक से सम्पर्क करके फसल बीमा का लाभ उठा सकते हैं।कृषकों द्वारा निर्धारित प्रीमीयम राशि के अतिरिक्त अन्य कोई शुल्क फसल बीमा के लिए नहीं देना पड़ेगा।

फसल की क्षति होने पर यहां पर दें सूचना
आपदा की स्थिति में फसल की क्षति होने की स्थिति में किसान को 72 घंटे के अंदर सम्बंधित बैंक शाखा,कृषि विभाग के कार्यालय,क्राप इंश्योरेंस ऐप अथवा भारत सरकार के कृषि रक्षक पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर - 14447 पर फोन कर सकते हैं। इस दौरान कार्यक्रम में ढाकां व भंदहांकलां के ग्राम प्रधान सहित सत्यनारायण दुबे,विनोद निषाद, जगदीश्वर सिंह आदि उपस्थित रहे।

Thursday, December 05, 2024

जिलाधिकारी ने जिले के सभी विद्यालयों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया

वाराणसी: जिला स्तरीय स्कूल सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी स्कूलों के फायर एनओसी के ऑडिट कराने एवम् जिन स्कूलों में नये भवन का निर्माण हुआ है, उसमें फायर सेफ्टी या जिन स्कूलों का एनओसी समाप्त हो गया है ऐसे स्कूलों का सर्वे करा लिए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि उसके नवीनीकरण संबंधी रिपोर्ट भी प्राप्त कर लिया जाए। 


यह भी पढ़ें: मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

उन्होंने निर्देशित किया कि जनपद के जितने भी सड़को के अगल बगल विद्यालय हैं उसकी  सूची तैयार कर ली जाए और उन संबंधित विद्यालयों से बच्चों के रोड सेफ्टी के संबंध में क्या उपाय किए गए हैं, इसका रिपोर्ट भी ले लिया जाए। उन्होंने सभी स्कूलों के भवनों की वायरिंग सेफ्टी ऑडिट कराने के लिए इलेक्ट्रिक सेफ्टी डिपार्टमेंट को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने बिल्डिंग के बेसमेंट में संचालित कोचिंग संस्थाओं के सर्वे कराने और ऐसी  संस्थाओं के पंजीकरण को रद्द कराने हेतु निर्देशित किया।

यह भी पढ़ें: 25 हज़ार रुपए का इनामिया अमन यादव पुलिस मुठभेड़ में घायल

इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  हिमांशु नागपाल, फायर व इलेक्ट्रिक सेफ्टी विभाग, समाज कल्याण और शिक्षा विभाग के अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी नगर निगम ने चलाया बृहद स्वच्छता सफाई का जागरूकता अभियान

Friday, November 29, 2024

राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन ने अपना 14वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

वाराणसी: बाबतपुर स्थित राज फाऊंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने दिनांक 29 नवंबर को अपने दो दिवसीय 14वे स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया। 



इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलन कर किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन आधुनिक युग में छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए जो भी सुविधा आवश्यक है। उसे संस्थान छात्रों को उपलब्ध करा रहा है तथा उन्होंने छात्रों द्वारा प्रदर्शित किए गए मॉडल का निरीक्षण करते हुए छात्रों को उनके मॉडल के विषय में जानकारी देते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया। 


कार्यक्रम के विशिष्ट तिथि राम अचल राजभर l राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह संस्थान छात्र-छात्राओं को शिक्षा देने के साथ-साथ अनुशासन पर विशेष ध्यान रखता है और संस्थान का यह प्रयास रहता है कि कोई भी छात्र या छात्रा धनाभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रह जाए। 


इस कार्यक्रम में लगभग 40 कॉलेज के बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया जिनकी संख्या लगभग 4500 थी कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संरक्षक राजदेव सिंह (पूर्व एमएलसी गाजीपुर) ने किया तथा छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का युवा कल का भविष्य है इनके ऊपर देश की जिम्मेदारी है और राष्ट्र के विकास में इनकी अहम भूमिका होती है। इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के टॉप टेन सूची में आने वाले छात्रों तथा संस्थान में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं विभिन्न विद्यालयों से आए हुए प्रतिभागियों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को भी स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। 


कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रशासनिक अधिकारी विवेक प्रकाश दुबे ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्था के प्रबंधक विवेक कुमार सिंह ने किया उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर अवधेश सिंह पूर्व प्राचार्य उदय प्रताप ऑटोनॉमस कॉलेज एल एन यादव राज ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के निदेशक डॉ राहुल सिंह, शिक्षा निदेशक डॉक्टर ओपी सिंह, राज कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्राचार्य विशाल कुमार अग्रहरी राज पॉलिटेक्निक के प्रभारी अमित तिवारी, डॉ सोमेद्र प्रताप सिंह, डॉ बेबी गोल्डी कक्कड़, अजय कुमार विश्वकर्मा, पियूष श्रीवास्तव, अविनाश दीक्षित, महेश तिवारी, धर्मेन्द्र शर्मा, एव संस्था के समस्त अध्यापक गण व कर्मचारी उपस्थित रहे

Friday, November 22, 2024

सीएम योगी ने सिपाही भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दी बधाई

लखनऊ: यूपी में पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एक्स पर बयान जारी कर कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित यूपी पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई! 


यह भी पढ़ें: सॉल्वर बैठाकर महिला समेत चार युवा बने दरोगा..., इस तरह हुआ खुलासा

आप सभी परीक्षा के आगामी चरणों की तैयारी पूर्ण तत्परता के साथ करेंगे, इस विश्वास के साथ मेरी मंगलकामनाएं!

उन्होंने आगे कहा कि पूर्ण शुचिता और पारदर्शिता के साथ संपन्न उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा के परिणाम आज घोषित हुए हैं। आरक्षण नीति का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए उ.प्र. पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने प्राप्तांकों की श्रेष्ठता के आधार पर निर्धारित पदों के सापेक्ष लगभग ढाई गुना अधिक यानी कुल 1,74,316 अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए अर्ह घोषित किया है।

यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 1 दिसंबर से थम जाएंगे इन 16 ट्रेनों के पहिये, कहीं यात्रा का बना रहे हैं प्लान तो पहले देख लें ये लिस्ट

सफलतापूर्वक परीक्षा को संपन्न कराने हेतु बोर्ड के पदाधिकारियों को बधाई एवं अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं!

परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करने के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भी मदद ली गई। नकल माफिया और सॉल्वर गैंग को पूरी तरह विफल करते हुए मल्टी-लेयर पैकेजिंग और गोपनीय चिह्नों से प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई। सख्त व्यवस्था और पारदर्शी प्रबंधन से नया उत्तर प्रदेश निष्पक्षता और ईमानदारी के नित नए मानक स्थापित कर रहा है।

यह भी पढ़ें: मार्निंग वॉक करने वालों के इंतजार की घडिया ख़त्म, 1 दिसंबर से सिगरा स्टेडियम में कर सकेंगे जॉगिंग