Latest News

Showing posts with label Education News. Show all posts
Showing posts with label Education News. Show all posts

Monday, August 05, 2024

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में रिटेन टेस्ट के साथ फिजिकल की कर लें तैयारी, जानें हाइट-चेस्ट के साथ कितनी रनिंग जरूरी

लखनऊ: यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा इसी महीने होनी है. लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद ही चयनित अभ्‍यर्थी फिजिकल टेस्‍ट दे सकेंगे. ऐसे में फिजिकल टेस्‍ट को लेकर भी अभी से तैयारी शुरू कर दे. तो आइये जानते हैं यूपी पुलिस भर्ती में अभ्‍यर्थियों को फिजिकल टेस्‍ट के लिए क्‍या तैयारी करनी पड़ेगी. बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24 और 25 अगस्‍त के साथ ही 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी. पांच दिनों तक चलने वाली यह परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी. हर पाली में पांच लाख अभ्‍यर्थी परीक्षा में बैठेंगे.


फिजिकल टेस्‍ट को लेकर दूर करें कंफ्यूजन
अभ्‍यथियों को फिजिकल टेस्‍ट की तैयारी कराने वाले जानकारों का कहना है कि लिखित परीक्षा में चयनित अभ्‍यर्थियों का पहले शारीरिक परीक्षण किया जाएगा. इसमें ओबीसी एवं एससी वर्ग के अभ्यर्थिय़ों की लंबाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए. वहीं, एसटी वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम लंबाई160 सेमी होनी चाहिए. पुरुषों के सीने की चौड़ाई कम से कम 79 सेमी और फुलाकर 84 सेमी होनी चाहिए. एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के सीने की चौड़ाई 77 सेमी और फुलाने पर 82 सेमी निर्धारित है. वहीं सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग की महिलाओं की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए, जबकि एसटी वर्ग के महिलाओं की न्यूनतम लंबाई147 सेमी होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: डा0 अजय प्रताप सिंह कि जगह डा0 संतोष पाल, होंगे नगर निगम के नये पशु चिकित्सा अधिकारी

शारीरिक परीक्षण के बाद होगी दौड़ 

वहीं, शारीरिक परीक्षण में पास हुए अभ्‍यर्थियों को ही आगे की प्रक्रिया में भाग लेने दिया जाएगा. ऐसे में सबसे पहले अभ्‍यर्थियों की दौड़ कराई जाएगी. इसमें पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में 4.8 किमी और महिला अभ्यर्थियों को 14 मिनट में 2.4 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती ल‍िखित परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा. परीक्षा में बहुविकल्‍पीय प्रश्‍न पूछे जाएंगे. लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी. इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि, तार्किक क्षमता के कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक मिलेंगे. वहीं इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी यानी की गलत उत्तर पर नंबर भी कटेंगे.  

यह भी पढ़ें: हरदोई में वकील कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या करने वाले शूटर का एनकाउंटर, दाएं पैर में लगी गोली

Wednesday, July 31, 2024

यूपी के 9 हजार मदरसे हो जाएंगे बंद! सीएम योगी पर टिका आखिरी फैसला

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 8449 मदरसों को यूपी के मुख्य सचिव की ओर से जारी किए गए नोटिस को लेकर लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आपत्ति जताई है. बोर्ड के महासचिव मौलाना फजलुर्रहीम मुजद्ददी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है.  बोर्ड का आरोप है कि जिला प्रशासन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के एडमिशन बेसिक शिक्षा के स्कूलों में कराने के लिए मदरसों को आदेश दे रहा है. बोर्ड के पदाधिकारियों ने सीएम योगी से इस आदेश को वापस लेने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है.


यह भी पढ़ें: यूपी सरकार सख्त 'लव जिहाद' कानून पारित किया, जिसमें आजीवन कारावास भी शामिल है

उत्तर प्रदेश के 8449 मदरसों को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की ओर से जारी किए गए नोटिस को लेकर लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आपत्ति जताई है. बोर्ड के महासचिव मौलाना फजलुर्रहीम मुजद्ददी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है.  बोर्ड का आरोप है कि जिला प्रशासन मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों के एडमिशन बेसिक शिक्षा के स्कूलों में कराने के लिए मदरसों को आदेश दे रहा है. बोर्ड के पदाधिकारियों ने सीएम योगी से इस आदेश को वापस लेने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है.

यह भी पढ़ें: वायनाड लैंडस्लाइड में अब तक 106 लोगों ने गंवाई जान, जान पर खेलकर रेस्क्यू में लगी सेना और एन. डी. आर. एफ.

ये प्रमुख मदरसे भी शामिल
उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव ने नोटिस जारी कर 8449 गैर स्वीकृत मदरसों की मैपिंग और सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया है. जिसमें वहां पढ़ाई कर रहे बच्चों को निकालकर  बेसिक शिक्षा के स्कूलों में एडमिशन कराने के लिए कहा गया है. प्रशासन ने जिन मदरसों की लिस्ट जारी की है उनमें दारुल उलूम देवबंद, दारुल उलूम नवतुल उलमा लखनऊ, जामिया सलाफिया बनारस, मदरसा अल इस्लाह, जामिया अशरफिया मुबारकपुर जैसे कई प्रमुख मदरसे शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शीर्ष भाजपा नेतृत्व से समर्थन मिला; केशव प्रसाद मौर्य के लिए मुश्किलें बढ़ीं

Sunday, July 21, 2024

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को देना होगा संपत्ति का ब्योरा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को 31 जुलाई तक हर हाल में अपनी चल-अचल सम्पत्तियों का ब्योरा मानव सम्पदा पोर्टल पर दर्ज कराना होगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशालय ने इस बारे में एक आदेश जारी किया है। इसके तहत 31 जुलाई तक अपनी चल अचल संपत्ति का ब्योरा मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक अनुशासन एवं अपील नियमावली 1999 के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


यह भी पढ़े: तहसील और थानों के कर्मियों से निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा, अनुमति होने पर नहीं कर सकेंगे परेशान

महानिदेशालय ने संपत्ति घोषित नहीं करने वाले शिक्षकों के नाम चेतावनी भी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि तय तारीख के भीतर पोर्टल पर चल-अचल सम्पत्तियों का विवरण प्रस्तुत नहीं किया जाना प्रतिकूल तथ्य के रूप में लिया जाएगा और शासन से लेकर विभागाध्यक्ष या कार्यालय अध्यक्ष स्तर पर आयोजित होनी वाली विभिन्न चयन समितियों की बैठकों में इस को संज्ञान में लेकर ऐसे शिक्षकों की सत्यनिष्ठा को प्रमाणित न मानते उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि बीते वर्ष 31 दिसंबर तक सभी शिक्षकों को पोर्टल पर अपनी संपत्ति का ब्योरा दर्ज किए जाने के शासन और विभागीय निदेशालय की ओर से निर्देश दिए गए थे।

यह भी पढ़े: नगर निगम ने बड़ी कार्यवाही करते हुये तालाब पर हो रहे अवैध कब्जे को ढहाया गया

Monday, July 15, 2024

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने महादेव पीजी कॉलेज में छात्र-छात्राओं को किया टैबलेट का वितरण

वाराणसी: चिरईगांव विकास खण्बड के बरियासनपुर स्थित महादेव पीजी कॉलेज में सोमवार को प्रदेश सरकार के डीजी शक्ति योजना के तहत यूजी, पीजी अंतिम वर्ष के सैकड़ो छात्र-छात्राओं को कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मोबाइल व टैबलेट का वितरण किया। 


यह भी पढ़े: वाराणसी में सड़क धंसी, VDA ने फर्म के खिलाफ लगाया 50 लाख जुर्माना

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार तकनीकी रूप से युवाओं को सक्षम बनाने के लिए हर पल काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग के लिए अनेक विकास योजनाएं चला रही हैं। इसका फायदा सीधे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े आम लोगों को भी मिलने लगा है। 

यह भी पढ़े: पूर्व राष्ट्रपति के कान को शूटर की गोलियों ने कर दिया छलनी

इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि ग्रामीण इलाके में हमारा कॉलेज जरूर है लेकिन यहां सुविधा शहरों के बड़े कॉलेज से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां से कई राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी  निकले हैं जो शान से यूपी का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच बहुत व्यापक है। पिछली बार हजारों छात्रों को टैबलेट व मोबाइल बांटा गया था। इस बार भी हजारों छात्र-छात्राओं को पहली बार मोबाइल मिलने जा रहा है। 

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र में बीजेपी ने इंडी गठबंधन को दी सियासी पटखनी; नौ सीटों पर जमाया कब्जा

इस दौरान पहली बार टेबलेट, मोबाइल प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी की झलक दिख रही थी। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दयाशंकर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गौरव मिश्रा ने किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रथम महिला सीमा सिंह , भाजपा के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. लोकनाथ पांडेय , डॉ. संजय मिश्रा , डॉ. मारुति नंदन मिश्रा, डॉक्टर संतोष मौर्य, धर्मेंद्र राजभर, डॉ. विजय कुमार, डॉ. वैभव मिश्रा, डॉ.किरन सिंह, अवनीश सिंह , विकास सिंह, दिनेश मौर्य, आर डी यादव, राजेश कुमार  आदि मौजुद रहे।

यह भी पढ़े: बरियासनपुर इण्टर कालेज में बच्चोँ का पठन पाठन रोक हुआ चन्दौली सांसद का स्वागत

Friday, July 12, 2024

बरियासनपुर इण्टर कालेज में बच्चोँ का पठन पाठन रोक हुआ चन्दौली सांसद का स्वागत

वाराणसी: विकासच खण्ड चिरईगांव के बरियासनपुर इण्टर कालेज के प्रांगण में बुधवार को चन्दौली सांसद वीरेन्द्र सिंह का स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में सांसद वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्र के रुके विकास कार्यों को पूर्ण कराना ही हमारी जिम्मेदारी है।


यह भी पढ़े: बीस घंटे से भी ज्यादा समय के बाद भी ढाबक्षेत्र की बिजली आपूर्ति नहीं हो पायी शुरू, पूछने पर JE लोगो से ही मांगने लगे टाइम का हिसाब

उन्होंने कहा कि आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप सभी के मिले सहयोग का हम हमेशा सम्मान करता रहूंगा। क्षेत्र के चतुर्दिक विकास के लिए हम सदैव तत्पर रहूंगा। कार्यक्रम में जिलापंचायत सदस्य रामधारी यादव, डा० अशोक सिंह, नरेन्द्र सिंह सहित कई ग्रामप्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि उपस्थित थे।


यह भी पढ़े: आज भी हड़ताल पर हाईकोर्ट के वकील, किसी की डेट लटकी तो किसी की बेल

पठन पाठन के समय हुआ स्वागत समारोह

बरियासनपुर इण्टर कालेज में चन्दौली सांसद बीरेन्द्र सिंह का स्वागत समारोह कार्यक्रम पठन पाठन के समय ही पूर्वान्ह ग्यारह बजे से अपरान्ह डेढ़ बजे तक किया गया।कार्यक्रम में सर्वाधिक विद्यालय के छात्र- छात्राएं ही उपस्थित रही।

यह भी पढ़े: नरसिंह दास निर्विरोध चुने गये वाराणसी नगर निगम के उपसभापति

इस बाबत जब जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर से दिशानिर्देश के बारे में पूछा गया तो कहे कार्यक्रम होने की सूचना हमें नहीं है।  उल्लेखनीय है कि बरियासनपुर इण्टर कालेज अशासकीय वित्तीय सहायता प्राप्त है। ऐसे में क्या इस प्रकार बच्चो के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ सही है? 

यह भी पढ़े: चौबेपुर पुलिस ने हत्या के मामले मे वांछित अभियुक्त विजय यादव उर्फ विक्की को किया गिरफ्तार

Tuesday, June 25, 2024

SSC ने निकाली 17727 पदों पर बंपर भर्ती, सचिवालय से लेकर मंत्रालय तक मोटी सैलरी वाली नौकरी का मौका

SSC भर्ती: कर्मचारी चयन आयोग ने CGL 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद सोमवार से ही आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्‍छुक अभ्‍यर्थी एक महीने तक आवेदन कर सकेंगे. आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन से जुड़ी सारी जानकारी अपलोड कर दी गई है. 


यह भी पढ़े: मंगलवार के दिन इन राशियों पर बरसेगी बजरंगबली की कृपा, पढ़ें पूरा राशिफल

इतने पदों पर निकली भर्ती 
SSC CGL 2024 का इंतजार छात्रों को लंबे समय से था. सोमवार को आयोग ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के खाली पड़े कुल 17,727 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इसके बाद इच्‍छुक अभ्‍यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऐसे में छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है. 

कब तक कर सकेंगे आवेदन 
SSC CGL 2024 के लिए अभ्‍यथी 24 जून से 24 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद 25 जुलाई रात 11 बजे से पहले अभ्‍यर्थी फीस जमा कर सकेंगे. इसके बाद 10 अगस्‍त से 11 अगस्‍त के बीच आवेदन में गलतियां सही कर सकेंगे. इसलिए आवेदन करते समय सावधानीपूर्वक सभी जानकारी दें. 

यह भी पढ़े: मैं इंडिया गठबंधन के अपने कार्यकर्ताओ के अदम्य साहस और उनके परिश्रम को बेकार नहीं जाने दूंगा

कब होगी परीक्षा
SSC CGL 2024 के लिए टियर 1 की परीक्षा का आयोजन सितंबर-अक्‍टूबर 2024 में की जाएगी. इसके बाद टियर 2 की परीक्षा दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 27/32 वर्ष होनी चाहिए. इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी. 

ऐसे करें आवेदन 
Combined Graduate Level CGL 2024 Various Post पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन बटन पर क्लिक करें. संयुक्‍त स्‍नातक स्‍तरीय परीक्षा (CGL 2024) लिंक पर जाएं. फ‍िर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को भरें. इसके बाद आवश्‍यक दस्‍तावेज अपलोड करें. शुल्‍क का भुगतान करने के बाद आवेदन जमा कर दें. 

यह भी पढ़े: दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों हेतु डॉ मनोज तिवारी को किया गया सम्मानित