Latest News

Showing posts with label Education News. Show all posts
Showing posts with label Education News. Show all posts

Wednesday, March 26, 2025

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना, जरूरतमंद बच्चों के लिए सहायता

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत उन बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, जिनके माता-पिता दोनों या किसी एक की मृत्यु 01 मार्च 2020 के बाद हो गई है और उनकी उम्र 18 वर्ष से कम है।

इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक पात्र बच्चे को ₹4000 प्रति माह सहायता राशि दी जाएगी। और एक परिवार में अधिकतम दो बच्चों को यह लाभ मिलेगा। आवेदन करने के लिए आपको फॉर्म भरकर कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई या जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। यह आवेदन फॉर्म आपको ब्लॉक, तहसील और जिला कलेक्टर ऑफिस से मिल जायेगा।

यह भी पढ़ें: मायावती ने चला बड़ा दांव, ओबीसी को जोड़ेगी, भाईचारा कमेटी का ऐलान

इसके लिए आवश्यक दस्तावेजों में बच्चा एवं माता का संयुक्त बैंक खाता, राशन कार्ड, आधार कार्ड (मां एवं बच्चे का), स्कूल ID कार्ड या प्रधानाचार्य का प्रमाण पत्र, पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र की कॉपी लगनी होगी

हम अपने पूर्वांचल खबर कि टीम कि तरफ से सभी नागरिकों से अनुरोध है कि इस योजना की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, ताकि जरूरतमंद बच्चों को इसका लाभ मिल सके। साथ ही विद्यालय प्रशासन से भी अपील की जाती है कि वे सभी छात्र-छात्राओं को इस योजना की सूचना दें।

Thursday, March 20, 2025

जनपद वाराणसी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी अकादमिक रिसोर्स पर्सन सम्मानित

वाराणसी: बेसिक शिक्षा के अंतर्गत उत्कृष्ट शैक्षणिक सहयोग प्रदान करने एवं रचनात्मक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी 45 अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ए.आर.पी.) को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सारनाथ स्थित होटल एच.एच.डब्लू. में आयोजित किया गया, जिसमें लैंग्वेज एंड लर्निंग फाउंडेशन (एल.एल.एफ.) के तत्वावधान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक और डायट उप प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्रम एवं उपहार प्रदान किए।

कार्यक्रम में जनपद वाराणसी के सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी, डीसी प्रशिक्षण भोला, सभी ए.आर.पी. एवं एल.एल.एफ. की टीम उपस्थित रही। इस सम्मान समारोह का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करना और शिक्षकों को प्रेरित करना था।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी सहित जिले के आला अधिकारियों ने देखा भीड़ प्रबन्धन करने की रूप रेखा

इस अवसर पर डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में अकादमिक रिसोर्स पर्सन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने सभी सम्मानित शिक्षकों को भविष्य में भी इसी तरह निपुण भारत मिशन के तहत उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री की शिकायत पर अवैध खनन की जांच करने पहुचे लखनऊ सचिवालय के भूवैज्ञानिक अरविन्द कुमार

डायट उप प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल ने अपने संबोधन में कहा कि वाराणसी जिले को एक "निपुण जनपद" बनाने के लिए सभी शिक्षकों को टीम वर्क के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह से शिक्षकों को नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।

यह भी पढ़ें: सीएमओ ने हेल्थकेयर कॉन्क्लेव लखनऊ में किया प्रतिभाग, बतायीं उपलब्धियां

Wednesday, March 12, 2025

कम्पोजिट विद्यालय पचरांव में प्रधानाध्यापक का अमानवीय कृत्य

वाराणसी: चिरईगांव विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय पचरांव में एमडीएम के खाद्यान्न की ढुलाई स्कूल में पढ़ने वाले किशोर छात्रों से कराये जाने का मामला सामने आया है।



ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में सरकारी सस्ता गल्ला के दुकान का संचालन स्वयं सहायता समूह करता है। इस विद्यालय लगभग 550 बच्चे पढ़ते हैं। एमडीएम के खाद्यान्न की आपूर्ति प्रत्येक माह में कोटा के दुकान से होती है। मंगलवार को भी हमेशा की तरह मैजिक से खाद्यान्न की आपूर्ति हुई जिसकी लदाई व उतराई स्कूली बच्चों ने किया। बच्चों की पीठ पर 50 किलो की बोरी देख मौके पर पहुंचे कुछ अभिभावकों ने इसका विरोध भी किया। ग्राम सभा के निवासियों ने बताया कि प्रधानाध्यापक प्रत्येक माह बच्चों की पीठ पर वजनदार बोरियां लाद कर ढुलाई करवाते हैं। 


साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा लगा है उसकी जांच कर हर माह की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह से भी की गई है। इसके साथ ही अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक को गांव के कुछ असरदार लोगों का संरक्षण प्राप्त है। इसलिए कोई भी बोल नहीं पाता। 


इस सम्बन्ध जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा अरविन्द कुमार पाठक ने कहा कि दुकान से विद्यालय तक खाद्यान्न पहुंचाने का काम ग्राम प्रधान का है। अध्यापक भी सहयोग कर सकते हैं लेकिन यदि बच्चों से बोरियों की ढुलाई कराई गई है तो यह अपराध की श्रेणी में है। इसकी जांच कराई जाएगी और दोषी मिलने पर दण्डित किया जायेगा।

Thursday, February 20, 2025

उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा को लेकर DGP ने दिए विशेष निर्देश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने सभी जिलों के जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षकों (SP) को बोर्ड परीक्षा के दौरान सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं।



DGP ने परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की गड़बड़ी और नकल को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया है। इसके अलावा, परीक्षा में किसी भी समस्या का समाधान तत्काल करने के लिए सभी जिलों में एक इंटीग्रेटेड हेल्प डेस्क स्थापित करने की व्यवस्था की गई है।


DGP ने यह भी स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन लाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा, ताकि किसी भी तरह की नकल और अनुशासनहीनता को रोका जा सके। यह कदम परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उठाए गए हैं।

Monday, February 10, 2025

डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 8 तक स्कूल 14 फरवरी तक बंद रखने का दिया आदेश, ऑनलाइन मोड में चलेंगी क्लास

वाराणसी: महाकुंभ के बाद आ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 14 फरवरी तक एक बार फिर शहरी क्षेत्र के कक्षा 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। डीएम एस राजलिंगम के निर्देश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार पाठक ने आदेश जारी किया है। इस आदेश की प्रति सभी बोर्ड के स्कूलों को भेज दी गई है। इस दौरान क्लासेज ऑनलाइन मोड में चलाई जाएंगी और अन्य प्रशासनिक कार्य विद्यालयों में पूर्व की तरह संपादित होंगे।



14 फरवरी तक स्कूल बंद

इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया- शहर में महाकुंभ के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शहर में पूर्णिमा का स्नान करने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में डीएम के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालय जो आज खुले थे उन्हें दोबारा 14 फरवरी तक पूर्व की तरह संचालित किया जाएगा।


ऑनलाइन मोड में चलेंगी क्लासेज

उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी स्कूलों में ऑनलाइन मोड में क्लासेज चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया शहर में संचालित समस्त परिषदीय / राजकीय / सहायता प्राप्त तथा (सीबीएसई, आईसीएससी) से मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त व अन्य बोर्डों से संचालित समस्त अंग्रेजी/ हिन्दी माध्यम के विद्यालयों की कक्षाएं आनॅलाइन संचालित की जायेगी। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय पूर्व की भांति संचालित होंगे।

10 फरवरी से स्कूलों में बंटेगा प्रवेश पत्र, वाराणसी में 92 हजार से अधिक परीक्षार्थी

वाराणसी: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में माध्यमिक शिक्षा परिषद जुटा हुआ है। बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र जारी करते हुए स्कूलों में भेजवा दिया गया है। परीक्षार्थियों में इसका वितरण 10 फरवरी यानी सोमवार से शुरू होगा। वाराणसी में 10वीं और 12वीं के कुल 92563 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 


यह भी पढ़ें: अमेरिका द्वारा हथकड़ी प्रवासी भारतीयों के नहीं हमारे और आपके हाथ में लगी है!

वाराणसी में 10वीं के 45493 और 12वीं के 47070 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 126 केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। नियंत्रण कक्ष क्वींस इंटर कॉलेज लहुराबीर में बनाया गया है। परीक्षा के लिए एक लाख से अधिक कापियां आ गई हैं। प्रश्नपत्र भी अगले सप्ताह सभी केंद्रों आ जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने के झांसे में 80 लाख की साइबर ठगी, तीन गिरफ्तार

जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र स्कूलों में भेज दिया गया है। सोमवार से परीक्षार्थियों में इसका वितरण शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: चौबेपुर के शाहपुर में सड़क दुर्घटना के बाद थाने का घेराव, फर्जी मुकदमे पर हुई कार्रवाई की मांग