Latest News

Thursday, April 24, 2025

सर्जिकल स्‍ट्राइक के वक्‍त जो हुआ, ठीक वैसा ही हो रहा, CCS मीटिंग बहुत कुछ बता रही

पहलगाम: आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्‍योरिटी (CCS) की मीटिंग ले रहे हैं. इसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएस अज‍ित डोभाल मौजूद हैं. यहीं तय होगा क‍ि आतंकी हमले का जवाब कैसे द‍िया जाए. लेकिन इस मीटिंग की सबसे खास बात ये है क‍ि सर्जिकल स्‍ट्राइक के वक्‍त जो कुछ भी हुआ, ठीक वैसा ही इस बार भी हो रहा है. उस वक्‍त भी सीसीएस की मीटिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर पर हुई थी और इस बार भी पीएम मोदी अपने घर पर ही मीटिंग कर रहे हैं. मतलब साफ है क‍ि भारत का जवाब भयानक होने वाला है.


यह भी पढ़ें: यूपी में 15 IPS के ट्रांसफर...7 जिलों के कप्तान बदले

कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्‍योरिटी की मीटिंग बुलाना प्रधानमंत्री का विशेषाध‍िकार है. आमतौर पर यह मीटिंग साउथ ब्लॉक में होती है, जहां प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) है. लेकिन उरी सर्जिकल स्‍ट्राइक के वक्‍त 29 सितंबर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीसीएस की मीटिंग अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर की थी. इसी मीटिंग में पाक‍िस्‍तान को जवाब देने के ल‍िए सर्जिकल स्‍ट्राइक का प्‍लान बना था. इस बार भी पीएम मोदी ने अपने आवास पर मीटिंग बुलाई है. इससे माना जा रहा है क‍ि भारत कोई बड़ा फैसला ले सकता है.

यह भी पढ़ें: नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने ग्रहण किया कार्यभार, बोले, विकास होगी प्राथमिकता

मीटिंग PMO में करने के मायने

हाई लेवल सिक्रेसी और सिक्‍योरिटी

पीएम का आवास एक हाई सिक्‍योरिटी जोन में होता है, जहां सीमित स्‍टाफ मौजूद रहता है. कड़ी निगरानी रखी जाती है, इसल‍िए कोई भी सूचना लीक नहीं हो सकती. जब सर्जिकल स्‍ट्राइक या क‍िसी बड़ी सैन्‍य कार्रवाई पर फैसला लेना हो तो यह जगह सबसे सुरक्ष‍ित मानी जाती है.

यह भी पढ़ें: गर्मी की छुट्टी और शादी के सीजन में बिहार जाने की टेंशन खत्म! 10 स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, देखें लिस्ट और टाइम टेबल

सेंट्रलाइज डिसीजन मेकिंग

पीएम आवास में मीटिंग का मतलब है क‍ि सभी शीर्ष अध‍िकारी तुरंत उपलब्‍ध हैं. बिना क‍िसी देरी और औपचार‍िकता के फैसले ल‍िए जा सकते हैं, तुरंत उन्‍हें लागू क‍िया जा सकता है. ऐसा तब होता है जब सेकेंडों में निर्णय लेना हो. ड‍िफेंस एक्‍सपर्ट के मुताबिक, अभी वही वक्‍त है.

यह भी पढ़ें: आधी रात शादीशुदा प्रेमिका के घर बंद बक्से मे निर्वस्त्र हालत मे मिला युवक, खूब हुई धुनाई

मीडिया और पब्‍ल‍िक से दूरी

साउथ या नॉर्थ ब्लॉक में मीटिंग होने पर मीडिया की हलचल और कयासबाजी तेज हो जाती है. पीएम आवास पर मीटिंग ज्‍यादा निजी होती है. इससे क‍िसी भी जानकारी के बाहर जाने की संभावना लगभग शून्‍य हो जाती है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में कनपटी पर गोली लगने से हाईस्कूल के छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस

गंभीरता बताती है ये मीटिंग

जब CCS की मीटिंग पीएम आवास पर होती है, तो यह संकेत मिलता कि मामला सामान्य नहीं है. इससे यह संदेश जाता है क‍ि स्थिति बेहद गंभीर है और सरकार उससे सख्ती से निपटने का प्‍लान बना रही है.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में स्कूलों का समय बदला, भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया फैसला, बीएसए ने जारी किया आदेश

No comments:

Post a Comment