Latest News

Sunday, April 06, 2025

बिना स्वीकृत नक्शे के बन रहा वाटर पार्क सील, VDA की बड़ी कार्रवाई

वाराणसी: विकास प्राधिकरण (VDA) ने सारनाथ जोन में बिना स्वीकृत मानचित्र के बनाए जा रहे वाटर पार्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया है। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष के निर्देश पर जोन-2 की प्रवर्तन टीम द्वारा की गई।


यह भी पढ़ें: लखनऊ लूटकांड का एक लाख के इनामी बदमाश अनुज मौर्य ने जौनपुर में किया सरेंडर

प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद कुमार द्वारा मौजा-आशापुर, सलारपुर, थाना-सारनाथ क्षेत्र में 1500 वर्ग मीटर भूमि पर वाटर पार्क का निर्माण बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए कराया जा रहा था। यह निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की धारा 27, 28(1) एवं 28(11) का स्पष्ट उल्लंघन है।

इस पर दिनांक 05 अप्रैल 2025 को संबंधित धाराओं के अंतर्गत निर्माण स्थल को सील कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान मौजूद जोनल अधिकारी श्री प्रकाश, अवर अभियंता विनोद कुमार और अवर अभियंता वर्तिका दुबे मौजूद रहें

यह भी पढ़ें: राजभर जाति को 2% अनुसूचित जनजाति के आरक्षण हेतु दिल्ली संसद भवन में सपा मुखिया अखिलेश यादव को दिया ज्ञापन

उपाध्यक्ष ने आम नागरिकों को प्राधिकरण की सख्त चेतावनी देते हुए अपील की है कि वे वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति निर्माण कार्य पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment