Latest News

Thursday, April 24, 2025

आतंकी हमले पर UN महासचिव परेशान, बोले- नागरिकों पर हमला बर्दाश्‍त नहीं'

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए भीषण आतंकी हमले ने जहां भारत को झकझोर कर रख दिया है, वहीं अब इस पर संयुक्त राष्ट्र से भी सख्त प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हमले की कड़ी निंदा की है और कहा है कि नागरिकों पर हमले किसी भी स्थिति में बर्दाश्त करने के लायक नहीं हैं. 


यह भी पढ़ें: पहलगाम में आतंकी घटना के बाद वाराणसी में अलर्ट, सुरक्षा भांपने फील्ड पर उतरे अफसर

महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने महासचिव की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी किया. उन्होंने लिखा कि महासचिव जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए सशस्त्र हमले की कड़ी निंदा करते हैं.

यह भी पढ़ें: निवर्तमान मंडलायुक्त द्वारा नवागत मंडलायुक्त को कार्यभार ग्रहण कराया गया

 जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए. गुटेरेस ने हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए इस बात पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि नागरिकों को निशाना बनाना किसी भी परिस्थिति में वैध नहीं है और यह मानवता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है."

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले पर वाराणसी महिला व्यापार मंडल का आक्रोश, सरकार से की सर्जिकल स्ट्राइक की मांग

No comments:

Post a Comment