Latest News

Saturday, April 12, 2025

मीरजापुर में पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार, 12 गोवंश बरामद

मीरजापुर: अपराध और विशेषकर गोकशी व गो-तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना लालगंज, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम ने शुक्रवार को जयकर खर्द जंगल क्षेत्र में दो शातिर गो-तस्करों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई के दौरान दोनों अभियुक्तों को पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत सामान्य बताई जा रही है।


यह भी पढ़ें: इस दिन किसानों के खाते में आएगी 20वीं किस्त, इन किसानों को नहीं मिलेंगे पैसे, जानें वजह

पुलिस ने गिरफ्तार किये अभियुक्तों आकाश गुप्ता, पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता, निवासी सत्तनपुर रईसी, थाना जंसा, जनपद वाराणसी उम्र 22 वर्ष और मनीष यादव उर्फ मंगरू यादव, पुत्र राकेश यादव, निवासी गंज ख्वाजाजंसो की मढ़ई अली नगर, जनपद चंदौली उम्र 23 वर्ष के पास से 12 राशि गोवंश, एक पिकअप वाहन (अपराध में प्रयुक्त), दो अदद अवैध तमंचा 315 बोर, दो अदद जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किया.

गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों आकाश गुप्ता के ऊपर पहले भी गौ हत्या निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य धाराओं में कई मुकदमे दर्ज है जबकि उसके साथी मनीष यादव के ऊपर भी 8 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे जैसे (बलात्कार, अपहरण, एससी/एसटी एक्ट, गो-हत्या, चोरी, गिरोहबंदी अधिनियम) सहित कई मामलों में वांछित है. इस प्रकरण में पुलिस ने निम्न धाराओं गौ हत्या निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम, एवं अवैध हथियार रखने हेतु आर्म्स एक्ट के तहत थाना लालगंज पर मुकदमा दर्ज किया है.

गिरफ्तारी व मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लालगंज संजय सिंह व टीम, प्रभारी एसओजी राजीव कुमार सिंह व टीम और प्रभारी सर्विलांस उप निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह व टीम शामिल थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने मीरजापुर पुलिस की इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में अपराध नियंत्रण और गो-तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।

No comments:

Post a Comment