Latest News

Sunday, April 27, 2025

भदोही में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक से टकराईं दो बाइकें, दो युवकों की मौत, चार घायल

भदोही: जिले के कोतवाली क्षेत्र के मोढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत सियरहां नई बस्ती में शनिवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक भारी लोडेड ट्रक से दो तेज रफ्तार बाइकों की टक्कर में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के समय दोनों बाइकों पर तीन-तीन लोग सवार थे।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुरियावां की ओर से आ रहा एक ट्रक जब सियरहां नई बस्ती के पास पहुंचा तो सामने से आ रही एक बाइक उसमें जा भिड़ी। टक्कर से ट्रक असंतुलित हो गया और सड़क पर लहराने लगा, तभी पीछे से आ रही दूसरी बाइक भी ट्रक से टकरा गई।


मृतकों की पहचान उमेश यादव (25 वर्ष), निवासी उगापुर, औराई भदोही तथा करन कन्नौजिया (28 वर्ष), निवासी कस्तूरीपुर, मोढ़ भदोही के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


घटना में घायल समरजीत यादव (23), रंजीत (28), यश कुमार (20) और एक अज्ञात युवक (लगभग 25 वर्ष) को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद एमबीएस अस्पताल में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

No comments:

Post a Comment