वाराणसी: विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति और आल इंडिया फेडरेशन ऑफ एम्प्लाइज एन्ड इंजीनियर के बैनर तले आज भिखारीपुर स्थित प्रबन्ध निदेशक कार्यालय के मुख्य द्वार पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के हजारों कर्मचारी अभियंता और अवर अभियंता सुबह से ही मुख्य द्वार पर कंसल्टेंट गो बैक कंसल्टेंट गो बैक के नारे लगाकर बिजली के निजीकरण के खिलाफ अपना जबरदस्त विरोध दर्ज किया । पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को प्राइवेटाइजेशन करने के लिए नियुक्त कंसलटेंट के विरोध में अलग-अलग जिलों से आये विद्युतकर्मियो का जुटान होना शुरू होते ही पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का मुख्य द्वार प्रबन्धन द्वारा बन्द करा दिया गया जिसके बाद कर्मचारियों के भारी आक्रोश को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और पीएसी की टीम में लगा दी गई है।
सभा को संबोधित करते हुये ओ0पी0 सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को बाकायदा प्राइवेटाइजेशन करने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त किए गए हैं,जिसपर बिजलीकर्मियों ने आरोप लगाया है कि जानबूझकर बिजलिकर्मियो एवं आमजनमानस पर निजीकरण थोपा जा रहा है।सरकार की ओर से नियुक्त कंसलटेंट विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से जुड़े सारी जानकारी इकट्ठा कर उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड को सौपेंगे। जिसके आधार पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्राइवेटाइजेशन की बात आगे बढ़ाई जाएगी। इसी बात का विरोध बिजलीकर्मियों की ओर से लगातार किया जाता रहा है।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर चला दिन भर प्रदर्शन
वेदप्रकाश राय ने बताया कि बिजली कर्मियों विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले यूनियन की ओर से पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य द्वार को बंद करके कंसल्टेंट गो बैक के नारे लगाए जा रहे हैं । पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के क्षेत्राधिकार में काम कर रहे हैं बिजली कर्मियों की माने तो यह उनकी आर पार की लड़ाई है उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को प्राइवेटाइजेशन करने की बात बिजली कर्मियों को बर्दाश्त नहीं हो रही है। इसको लेकर वह लगातार मुखर होकर अपना विरोध दर्ज कराते चले आ रहे हैं।
प्राइवेटाइजेशन के लिए नियुक्त किये गए कंसल्टेंट का विरोध कर रहे है बिजलीकर्मी
निखिलेश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को प्राइवेट करने के लिए नियुक्त किए गए कंसलटेंट का विरोध कर रहे बिजली कर्मियों ने बताया कि किसी भी हालत में कंसलटेंट को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य द्वार से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सरकार की ओर से नियुक्त कंसलटेंट विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को प्राइवेट करने की सारी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे इसके बाद ऑनलाइन बिडिंग के माध्यम पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम को कंसल्टेंट के रिपोर्ट के आधार प्राइवेट करने की बात चल रही है। जिसका विरोध विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में कार्यरत कर्मचारियों की ओर से होता हुआ दिखाई दे रहा है।
सभा की अध्यक्षता दलसिंगार यादव ने एवं संचालन अंकुर पाण्डेय ने किया। सभा को ई0 मायाशंकर तिवारी, ई0 एस0के0 सिंह, ई0नीरज बिंद, दलसिंगार यादव, आर0बी0 यादव, रामाशीष,,अरविंद मिश्र,सत्या उपाध्याय, जिउतलाल, रामकुमार राजेन्द्र सिंह झा, संदीप कुमार, उदयभान दुबे, ई0 विजय सिंह, ई0 प्रमोद कुमार,अंकुर पाण्डेय आदि ने किया।
No comments:
Post a Comment