Latest News

Tuesday, April 08, 2025

भागते हुए कचहरी पुलिस चौकी में घुसी महिला, बोली- पति से बचाएं

वाराणसी: जिले की कचहरी पुलिस चौकी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक विवाहिता दौड़ते हुए आई और अंदर घुस गई। विवाहिता ने अपने सिपाही पति के खिलाफ जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। विवाहिता की तहरीर पर सिपाही के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।


यह भी पढ़ें: बुजुर्गों के 49,891 आयुष्मान कार्ड बनाकर वाराणसी प्रदेश में अव्वल

ये है पूरा मामला

बलिया जिले के बैरिया थाने के नवका गांव की नेहा सिंह ने पुलिस को बताया कि उनका पति अनूप कुमार सिंह सिपाही है। अनूप मूल रूप से बलिया के गड़वार थाने के शाहपुर गांव का निवासी और वाराणसी में खजुरी कॉलोनी, रिजर्व पुलिस लाइंस में रहता है। 

यह भी पढ़ें: हरिश्चंद्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में साइबर सुरक्षा विषयक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नेहा ने बताया कि उनका उनके पति से वैवाहिक विवाद अदालत में विचाराधीन है। सुनवाई के बाद वह कचहरी के गेट नंबर-1 से बाहर निकल रही थी। उसी दौरान उनका पति अनूप पीछे से आया। अनूप ने उनके साथ मारपीट की और उनका गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। 

यह भी पढ़ें: नशे की लत और नशे का व्यापार देश के युवाओं को बर्बादी के अंधेरे में धकेल रहा

समीप ही मौजूद एक महिला ने बीचबचाच किया तो अनूप ने उसे देख लेने की धमकी दी। इसके बाद वह भाग कर कचहरी पुलिस चौकी आईं। नेहा ने कहा कि अनूप की करतूत सीसी कैमरे में कैद है। इस संबंध में इंस्पेक्टर कैंट ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी को 10 अप्रैल को जान से मारने की धमकी, रजिस्ट्री भेजकर एसपी को दी खुली चुनौती

No comments:

Post a Comment