Latest News

Friday, April 25, 2025

मिट्टी में मिलाने का समय आ गया..सोच से भी बड़ी सजा देंगे' आतंकवादियों को पीएम मोदी की चेतावनी

मधुबनी: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार के मधुबनी में सभा को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सुरक्षा मामलों को लेकर कैबिनेट की बैठक हुई. पीएम ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी और देश वापस लौट आए. पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि: पहलगाम आतंकी अटैक में मारे गए लोगों को पीएम मोदी ने सबसे पहले श्रद्धांजलि दी. नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंचायती राज दिवस के मौके पर पूरा देश मिथिला बिहार से जुड़ा है. बिहार और देश के विकास से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास हुआ है, जिससे बिहार में रोजगार के नए मौके मिलेंगे।


यह भी पढ़ें: भारत के सिंधु जल संधि सस्पेंड करने पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया, कहा- वाटर वॉरफेयर

22 अप्रैल के पहलगाम में आतंकवादियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मिला है, उससे देशवासी व्यथित हैं, दुखी है. मृतक के परिजनों के साथ पूरा देश खड़ा है. घायल जल्द स्वस्थ हो इसके लिए प्रयास जारी है. आतंकी हमले में किसी ने बेटा, किसी ने भाई तो किसी ने अपना जीवन साथी खोया है. 'आतंकियों को सजा मिल कर रहेगी': पीएम ने कहा कि हमारा आक्रोश एक जैसा है. ये हमला निहत्थे पर्यटकों पर नहीं बल्कि भारत की आत्मा पर देश के दुश्मनों ने हमला करने का दुस्साहस किया है. जिन्होंने ये हमला किया है उन आतंकियों को और साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलकर रहेगी. सजा मिलकर रहेगी. आतंकियों की बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है.

यह भी पढ़ें: 48 घंटे में भारत छोड़े पाकिस्तानी, CCS मीटिंग में PM मोदी के 5 बड़े फैसले

"पंचायतों के डिजिटल होने से जीवन मृत्यु प्रमाण पत्र और ऐसे कई दस्तावेज आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. देश में तीस हजार नए पंचायत भवन बनाए गए. पंचायतों को पर्याप्त फंड देना सरकार की प्राथमिकता है. भूमि विवाद ग्राम पंचायतों की बड़ी समस्या है. कौन सी जमीन आबादी की, कौन सी खेती की, कौन सी सरकारी है, इनपर विवाद रहता था. इसके समाधान के लिए जमीनों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है. जिससे विवादों को सुलझाने में मदद मिल रही है."- नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

यह भी पढ़ें: कार्यभार ग्रहण करने के अगले दिन एक्शन में डीएम, लापरवाही पर दो अधिकारियों को दे दिया नोटिस

बिहार की जमकर की तारीफ: बिहार देश का पहला राज्य है, जहां महिलाओं को पंचायत में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. महिलाओं का विकास हो रहा है. सभी का विकास करना हमारा उद्देश्य है. हमारी बहन बेटियों को ज्यादा प्रतिनिधित्व मिले, इसकी कोशिश जारी है. सरकार मिशन मोड पर काम कर रही है. बिहार में जीविका दीदी कार्यक्रम से महिलाओं का जीवन बदला है. पीएम ने कहा कि बीते दिनों ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिली है। 13,480 करोड़ योजनाओं की पीएम ने दी सौगात: मधुबनी के झंझारपुर में पीएम ने 13,480 करोड़ रुपये की कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. साथ ही प्रधानमंत्री पीएमएवाई-ग्रामीण के 15 लाख नए लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र भी सौंपा गया. देश भर के 10 लाख पीएमएवाई-जी लाभार्थियों को किस्त जारी की गई. पीएम मोदी ने बिहार में 1 लाख पीएमएवाई-जी और 54,000 पीएमएवाई-यू घरों के गृह प्रवेश के अवसर पर कुछ लाभार्थियों को चाबियां भी सौंपी।

यह भी पढ़ें: सांसद बांसुरी स्वराज ने महिलाओं को संकल्प दिलाया कि "एक राष्ट्र एक चुनाव" की विचारधारा को खुद ध्वजवाहक बनकर गली-गली पहुंचाएंगे

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. पहलगाम शहर के पास एक फेमस घास के मैदान में आतंकवादियों ने फायरिंग की, जिसमें 27 लोग मारे गए. मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे. रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों में पर्यटक, स्थानीय निवासी और सेना के जवान शामिल हैं. वहीं कई लोग इस हमले में जख्मी हुए हैं.

यह भी पढ़ें: सांसद बांसुरी स्वराज ने महिलाओं को संकल्प दिलाया कि "एक राष्ट्र एक चुनाव" की विचारधारा को खुद ध्वजवाहक बनकर गली-गली पहुंचाएंगे

No comments:

Post a Comment