वाराणसी: महापौर अशोक तिवारी ने बजरडीहा वार्ड में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास और मंडुआडीह में सुगम सार्वजनिक शौचालय कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया।
यह भी पढ़ें: स्कूल चलो अभियान के तहत नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण एवं सम्मान समारोह
स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन
महापौर ने मंडुआडीह फ्लाईओवर के नीचे बने सार्वजनिक सुगम शौचालय कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। यह सुविधा स्वच्छ भारत मिशन के तहत विकसित की गई है, जिससे आम जनता को स्वच्छता सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
बजरडीहा में सड़क व नाली निर्माण का शिलान्यास
महापौर ने बजरडीहा वार्ड में बड़ी पटिया मुख्य मार्ग से सर्वेश पांडेय के मकान तक इंटरलॉकिंग सड़क और नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस विकास कार्य से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।
यह भी पढ़ें: साइबर ठगों के हैंडलर बन रहे पूर्वांचल के युवा, इन दो तरीकों से किया जाता है इनका इस्तेमाल
कार्यक्रम में शामिल गणमान्य लोग
इस अवसर पर पार्षद श्याम आसरे मौर्य, राजेश कुमार कन्नौजिया, मदन मोहन तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि अतुल पांडेय, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र पटेल, सर्वेश पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। शहर के विकास कार्यों को गति देने के लिए वाराणसी नगर निगम द्वारा लगातार योजनाओं को अमल में लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कराची में ढेर हुआ हाफिज सईद का करीबी, शॉर्प-शूटर ने मारी गोली, लश्कर से भी जुड़े थे तार
No comments:
Post a Comment