Latest News

Wednesday, April 02, 2025

मंडलायुक्त द्वारा मेहंदीगंज स्थित प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया गया

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगामी वाराणसी दौरा प्रस्तावित है जिस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद मेहंदीगंज में सभा की जायेगी। प्रस्तावित आगमन को देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं, उक्त के संबंध में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा मेहंदीगंज पहुँचकर रिंग रोड किनारे स्थित प्रस्तावित सभास्थल का निरीक्षण किया गया। 


यह भी पढ़ें: वक्फ संशोधन विधेयक पर अलर्ट, पुलिस ने किया गश्त, कमिश्नरेट के तीन जोन में बढ़ाई गई निगरानी

निरीक्षण के क्रम में मंडलायुक्त द्वारा सभा के लिये चिन्हित स्थल, स्टेज, हेलीपैड, वाहन पार्किंग, प्रवेश द्वार, जर्मन हैंगर, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन आदि के संबंध में अधिकारियों से वार्ता करते हुए उक्त के संबंध में उचित दिशानिर्देश दिये गये। 

यह भी पढ़ें: मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर होगी पोषण पोटली - सीडीओ

उन्होंने मजबूत बैरिकेडिंग करने को भी निर्देशित किया। सभास्थल तथा आसपास साफ-सफाई की उचित व्यवस्था करने के साथ ही अंडरपास पर चिपके पोस्टरों को हटाने तथा पेंट आदि कराने को भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एसडीएम राजातालाब शिवानी सिंह समेत लोकनिर्माण विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

No comments:

Post a Comment