Latest News

Saturday, April 12, 2025

इस दिन किसानों के खाते में आएगी 20वीं किस्त, इन किसानों को नहीं मिलेंगे पैसे, जानें वजह

नई दिल्ली: भारत सरकार देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को मिलता है. देश की आबादी का आधे से ज्यादा हिस्सा आज भी खेती-किसानी पर जीवन जीता है. किसानों के लिए सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है. जिनसे देश के करोड़ों किसान फायदा उठाते हैं. देश में आज भी कई किसान खेती के जरिए ज्यादा आय अर्जित नहीं कर पाते हैं.इसीलिए भारत सरकार इन किसानों को आर्थिक लाभ देती है.



सरकार की ओर से इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गई है. जिसके तहत किसानों को सरकार सीधे आर्थिक लाभ देती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये की राशि देती है. जो 2000 रुपये की तीन किस्तों भेजती है. योजना के तहत अब तक कुल 19 किस्तें भेजी जा चुकी हैं. किसानों को अब 20वीं किस्त का इंतजार है. मगर आपको बता दें इन किसानों को नहीं मिलेगा इस किस्त का लाभ।


इस तारीख को जारी हो सकती है अगली किस्त:

इस योजना में लाभ ले रहे किसानों को अब 20वीं किस्त का इंतजार है. बता दें 24 फरवरी, 2025 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से बिहार के भागलपुर में 19वीं किस्त को जारी की गई थी. देश के कई करोड़ किसानों को सीधा इसका लाभ मिला था. पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशखबरी आई है. बता दें सरकार जून 2025 में इस किस्त को जारी कर सकती है. बता दें सरकार की ओर से इसके लिए आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि सरकार हर 4 महीनों के अंतराल पर एक किस्त जारी करती है. इस हिसाब से 20वीं किस्ता का समय जून 2025 में होगा. 


इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भारत सरकार की ओर से कई नियम तय किए गए है. उन नियमों को पूरा करने वालों को ही सरकार की इस योजना का लाभ मिल पाता है. बहुत से किसानों को 19वीं किस्त का लाभ नहीं मिला था. अब ऐसा ही कुछ 20वीं किस्त को लेकर हो सकता है. आपको बता दें सरकार की 20वीं किस्त का लाभ उन किसानों को नहीं मिलेगा. जिन लोगों ने अबतक योजना में ई-केवाईसी नहीं करवाई है. इसके अलावा भू-सत्यापन न करवाने वाले किसानों को भी अगली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा. 

No comments:

Post a Comment