Latest News

Thursday, April 03, 2025

वक्फ अमेंडमेंट एक्ट पर राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण दानिश आजाद अंसारी का वक्तव्य

लखनऊ: वक्फ अमेंडमेंट एक्ट बदलते वक्त की जरूरत है। इससे मुस्लिम समाज के हितों की रक्षा करने के भावना को और बल मिलेगा।



मोदी सरकार का यह स्पष्ट कहना है कि वक्फ के माध्यम से मुस्लिम समाज के भलाई का काम होना चाहिए,वक्फ की संपत्तियों पर चैरिटेबल हॉस्पिटल स्कूल खुलना चाहिए जहां गरीब पसमांदा मुसलमान को अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था मिल सके। वक्फ की जमीनों पर स्टेडियम आदि खुलना चाहिए जहां पर हमारे मुस्लिम समाज के खिलाड़ियों के प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले। 


सपा कांग्रेस जानबूझकर मुस्लिम समाज के डेवलपमेंट के बीच में रोड़ा बना हुआ है। सपा कांग्रेस नहीं चाहती कि मुसलमान तरक्की और तालीम की तरफ आगे बढ़े, इन्होंने हमेशा हमें मुख्य धारा से दूर रखने का काम किया है लेकिन मोदी सरकार मुसलमान के हितों की पूरी ईमानदारी से रक्षा करना जानती है। 

चाहे मदरसा शिक्षा को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना हो, मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक के दंश से मुक्त करना हो, अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों के इंफ्रा डेवलपमेंट की बात हो या अब वक्फ के संपत्तियों का मुस्लिम समाज के विकास के लिए इस्तेमाल करने की बात हो हर कसौटी पर मोदी सरकार खरी उतरी है, विपक्ष को अब भ्रम की राजनीति छोड़कर मुस्लिम समाज के सकारात्मक विकास के लिए सोचना चाहिए।

No comments:

Post a Comment