Latest News

Friday, April 11, 2025

जयपुर में मानव तस्करी का सनसनीखेज खुलासा, NGO की आड़ मे हो रहा था खेल....

राजस्थान: जयपुर से मानव तस्करी का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने गरीब परिवारों की महिलाओं के लिए सामूहिक विवाह आयोजित करने वाले एक एनजीओ की आड़ में मानव तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। एनजीओ चलाने वाली महिला गायत्री विश्वकर्मा, गरीब परिवारों की लड़कियों की तस्करी करने वाले एजेंटों से लड़कियों को 'खरीदती' थी और उन्हें दुल्हन की तलाश कर रहे युवकों को 2.5 से 5 लाख रुपये में 'बेचती' थी।


यह भी पढ़ें: बलात्कार की घटना पर सख्त हुए प्रधानमंत्री मोदी, वाराणसी में अफसरों को दिए सख्त निर्देश

लड़कियों की 'कीमत' उनके रंग, कद और उम्र के हिसाब से तय की जाती थी। गायत्री नाबालिगों के लिए फर्जी आधार कार्ड बनवाती थी ताकि उनकी उम्र 18 साल से ज्यादा दिखाई जा सके। उसने करीब 1,500 ऐसी शादियां करवाई थीं और उसके खिलाफ दस मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: गाजीपुर कोर्ट में अधिवक्ता से मारपीट, गवाह पर हमला करने का आरोप

रैकेट का पर्दाफाश तब हुआ जब UP की रहने वाली 16 साल की लड़की  फार्म हाउस से भाग निकली और पुलिस के पास पहुंची। लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने फार्महाउस पर छापा मारा और गायत्री, उसके साथी हनुमान, भगवान दास और महेंद्र को अरेस्ट किया है। यह लोग किशोरी को 'खरीदने' के लिए वहां गए थे।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का निर्देश- खुले में न रहे गेहूं, गोदाम में रखा जाए सुरक्षित

No comments:

Post a Comment