Latest News

Monday, April 14, 2025

सपा नेता हरीश मिश्रा को भेजा गया जेल, करणी सेना विवाद से जुड़ा मामला तूल पकड़ा

वाराणसी: सिगरा पुलिस ने समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता हरीश मिश्रा को सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता और नेता थाने और न्यायालय परिसर में पहुंचे। सुरक्षा के लिहाज़ से इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई थी। सोनिया चौकी इंचार्ज पवन पांडे, नगर निगम चौकी प्रभारी रोहित तिवारी और लल्लापुरा चौकी इंचार्ज पंकज पांडे भारी पुलिस बल के साथ हरीश मिश्रा को अदालत में लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।


यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मढ़नी में लगाया जन चौपाल, लाभार्थियों से किया संवाद

दो दिन पहले काशी विद्यापीठ के मुख्य गेट के पास करणी सेना और सपा नेता हरीश मिश्रा के बीच हुई तीखी झड़प के मामले ने जोर पकड़ लिया था। आरोप है कि दोनों पक्षों के बीच अभद्र टिप्पणियों को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट तक की नौबत आ गई थी। घटना में दोनों ओर से तहरीर दी गई, और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया। घटना के बाद थाने का घेराव हुआ और माहौल तनावपूर्ण हो गया था।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की फटकार के बाद पुलिस पर उठ रहे सवाल

मंगलवार को सिगरा थाने पर सपा के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे, जिनमें एमएलसी आशुतोष सिंह, जिला अध्यक्ष सुजीत यादव, पूर्व कैंट विधानसभा प्रत्याशी पूजा यादव सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल थे। उन्हें जानकारी मिली थी कि पुलिस हरीश मिश्रा को जेल भेज रही है, जिसके बाद वे थाने पहुंचे और एसीपी चेतगंज गौरव कुमार तथा सिगरा इंस्पेक्टर संजय मिश्रा से मुलाकात कर बातचीत की।

यह भी पढ़ें: गर्भावस्था में होने वाले मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं एवं समाधान

थाने में पुलिस और नेताओं के बीच बहस भी हुई। सपा जिला अध्यक्ष सुधीर यादव ने कहा कि पार्टी अपने नेता के साथ खड़ी है और आगे संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा। पूर्व प्रत्याशी पूजा यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी अपने किसी भी कार्यकर्ता के सम्मान से समझौता नहीं करेगी। इसी मामले में करणी सेना से जुड़े दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है और उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है। संभावना है कि उन्हें भी जल्द ही जेल भेजा जाएगा। सपा नेताओं का आरोप है कि करणी सेना को भाजपा का समर्थन प्राप्त है, जिस कारण यह मामला राजनीतिक रंग ले चुका है।

यह भी पढ़ें: विश्वनाथ धाम में श्रद्धा से मनाई गई अक्षयवट हनुमान जयंती, विधिविधान से हुई पूजा-अर्चना

वहीं, धरना-प्रदर्शन करने वाले सपा नेताओं के खिलाफ भी सरकारी कार्य में बाधा सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जल्द ही इन पर भी कार्रवाई कर सकती है। सिगरा इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने कहा, "कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है, हम किसी दबाव में नहीं आएंगे।" इस बीच, चर्चा है कि रोडवेज चौकी प्रभारी शिवम मिश्रा का तबादला भी इसी प्रकरण से जुड़ा हुआ है। अधिवक्ता शमीम नोमानी के साथ हुई पुलिसिया धक्का-मुक्की में कुछ सिपाहियों पर आरोप लगे हैं, जबकि अधिवक्ताओं ने चौकी इंचार्ज पर भी मारपीट के आरोप लगाए हैं। इस मुद्दे ने पुलिस महकमे में भी हलचल मचा दी है।

यह भी पढ़ें: मऊ कोपागंज में बड़ा हादसा, चलती कार पर गिरा ट्रेलर, महिला की मौत

No comments:

Post a Comment