वाराणसी: राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय शिवपुर में स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र “दयालु” एवं भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा सहित मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की उपस्थिति में मंगलवार को मरीजों को पोषण पोटली का वितरण किया गया| जन प्रतिनिधियों द्वारा जनता से निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों की मदद करने की अपील की गई.
यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
पोषण पोटली मुख्य विकास अधिकारी के प्रयास से उपलब्ध हुई थी। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि फीडिंग इंडिया संस्था द्वारा कुल 1000 पोषण पोटली उपलब्द्ध करायी गई है| यह पोटली जनपद वाराणसी के विभिन्न टीबी यूनिट में इलाज रत मरीजों को दी जा रही है| यह मरीज 100 दिवसीय सक्रिय क्षय रोग खोजी अभियान के तहत चिन्हित किए गये थे उनमें से आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को पोटली दी जा रही है| पोटली मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर होगी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि टीबी का इलाज संभव है, यदि सही समय पर इसका उपचार करवाया जाये और समय से दवाइयों का सेवन किया जाये तथा पोषण का विशेष ध्यान रखा तो क्षय रोगी आसानी से स्वस्थ हो जाते हैं।
यह भी पढ़ें: महापौर ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास और सुगम शौचालय कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ पीयूष राय ने बताया कि वर्त्तमान में ट्यूबरक्लोसिस की स्क्रीनिंग कराये जाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है और कहा कि इसमें समुदाय की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है और इसके आधार पर ही हम एक निश्चित सीमा के अंदर जनपद से ट्यूबरक्लोसिस के मरीजों की संख्या कम कर पायेंगे और जनपद को टीबी मुक्त कर सकेंगे| फीडिंग इंडिया के सहयोग से प्राप्त एक पोटली का वजन लगभग 37.50 किलोग्राम है, जिसमें आटा, चावल, दाल, दलिया, गुड़, मिल्क पाउडर, राजमा, सरसों का तेल, मूंगफली एवं घी मौजूद है, जो मरीजों की कई दिन की आवश्यकता को पूरा करने हेतु पर्याप्त है।
यह भी पढ़ें: स्कूल चलो अभियान के तहत नि:शुल्क पाठ्य-पुस्तक वितरण एवं सम्मान समारोह
कार्यक्रम में फीडिंग इंडिया के नेशनल टीम लीडर एवं स्टेट टीम लीडर, जिला मलेरिया अधिकारी एससी पाण्डेय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी हरिवंश यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविन्द पाठक तथा स्कूल के शिक्षकों सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: दालमंडी सड़क चौड़ीकरण के लिए 25 करोड़ बजट जारी, जल्द शुरू होगा काम...
No comments:
Post a Comment