Latest News

Saturday, April 19, 2025

वाराणसी में सियासी तूफान, करणी सेना और सपा के बीच खुली जंग

वाराणसी: सियासी गलियों में इन दिनों हलचल मची है। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो में राकेश सिंह ने संदीप मिश्रा के उस बयान पर आग उगली, जिसमें उन्होंने करणी सेना को "जलाकर मार डालने" की बात कही थी। राकेश ने ललकारते हुए कहा, "मैं वाराणसी के बीएचयू चौराहे पर आ रहा हूँ, आकर मुझसे मिलो!" इस खुले ऐलान ने शहर का माहौल गर्मा दिया है।



राकेश की इस चुनौती के बाद संदीप मिश्रा के शिवपुर स्थित आवास पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। कांशीराम आवास चौकी प्रभारी गौरव सिंह के नेतृत्व में दो कांस्टेबल उनके घर पर निगरानी रख रहे हैं। दरअसल, यह पहला मौका नहीं है जब संदीप मिश्रा विवादों में घिरे हों। हाल ही में करणी सेना वाराणसी के जिलाध्यक्ष आलोक सिंह ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। इस मामले में सपा के एमएलसी आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से शिकायत दर्ज कराई थी।


अब राकेश सिंह की खुली चुनौती ने इस सियासी जंग को और तीखा कर दिया है। दोनों पक्षों के बीच तनातनी ने वाराणसी की राजनीति में नया तड़का लगा दिया है। क्या यह विवाद सिर्फ बयानबाजी तक सीमित रहेगा या सड़कों पर उतरेगा? यह देखना बाकी है। फिलहाल, शहर की निगाहें बीएचयू चौराहे पर टिकी हैं, जहाँ राकेश सिंह ने मुलाकात का चैलेंज फेंका है।

No comments:

Post a Comment