Latest News

Thursday, April 03, 2025

मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन को लेकर पुलिस आयुक्त ने की सुरक्षा समीक्षा

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी दौरे को लेकर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने जिलाधिकारी वाराणसी के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।


यह भी पढ़ें: कुरहुआ पंचायत भवन के आस-पास के रिहायसी क्षेत्रों में किया गया ट्रायल

मुख्य निर्देश एवं सुरक्षा उपाय

प्रवेश से पहले होगी कड़ी चेकिंग – कार्यक्रम स्थल पर केवल उचित जांच और फ्रिस्किंग (Frisking) के बाद ही प्रवेश मिलेगा।
संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप ड्यूटी – प्रमुख क्षेत्रों में छतों पर पुलिस तैनात की जाएगी।
पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती – सभी संवेदनशील स्थलों एवं प्रमुख थानों पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा।
यातायात प्रबंधनबीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जाएगा।


सीसीटीवी निगरानी – कार्यक्रम स्थलों और वीआईपी मूवमेंट के रूट पर सीसीटीवी से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।
पुलिसकर्मी मोबाइल का सीमित उपयोग करें – ड्यूटी के दौरान सिर्फ आवश्यक स्थिति में ही मोबाइल फोन का उपयोग करें।
भीड़ नियंत्रण के लिए रस्से का उपयोग – मार्ग में भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिसकर्मी रस्से का उपयोग करेंगे
ड्यूटी कार्ड और आईडी कार्ड अनिवार्य – सभी ड्यूटी पर लगे कर्मियों को ड्यूटी कार्ड एवं पहचान पत्र (ID Card) अनिवार्य रूप से साथ रखना होगा
लाउड हेलर और पी.ए. सिस्टम का उपयोग – मार्ग व्यवस्था में लगे थाना प्रभारी अपने वाहनों में लाउड हेलर और पी.ए. सिस्टम रखेंगे
सतर्क एवं विनम्र व्यवहार – ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी उचित टर्नआउट में सतर्कता पूर्वक तैनात रहें और आमजन के साथ सहयोगात्मक व्यवहार करें

ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून व्यवस्था) एस० चन्नप्पा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह, कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस आयुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो और वीआईपी मूवमेंट के दौरान आम जनता को कोई असुविधा न होने पाए।

यह भी पढ़ें: मंडलायुक्त द्वारा मेहंदीगंज स्थित प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया गया

No comments:

Post a Comment