वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल ने पुलिस कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न शाखाओं के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान पुलिस कर्मचारियों और पेंशनर्स से जुड़े मामलों पर विशेष ध्यान दिया। और लंबित मामलों पर सख्त निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें: मंडलायुक्त द्वारा मेहंदीगंज स्थित प्रधानमंत्री के प्रस्तावित सभा स्थल का निरीक्षण किया गया
पुलिस आयुक्त ने पुलिस पेंशनर्स के 166 मेडिकल क्लेम लंबित पाए जाने पर लिपिक अनुज कुमार और मृतक आश्रित के 35 फाइल लंबित रखने वाले लिपिक राज किशोर के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए। और का0 प्रदीप कुमार को अपनी सीट और आसपास गंदगी करने पर लाइन हाजिर भी कर किया। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों और पेंशनर्स को टी.ए., मेडिकल बिल आदि के भुगतान के लिए चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़ें: वक्फ संशोधन विधेयक पर अलर्ट, पुलिस ने किया गश्त, कमिश्नरेट के तीन जोन में बढ़ाई गई निगरानी
उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी पत्रावली अनावश्यक रूप से लंबित पाई गई तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारी पर कठोर कार्रवाई होगी। इसके बाद डीसीपी (मुख्यालय) को साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिए गए ताकि सभी लंबित मामलों का समयबद्ध निस्तारण हो सके।
यह भी पढ़ें: मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में कारगर होगी पोषण पोटली - सीडीओ
निरीक्षण के दौरान समीक्षा की गई जिसमे अधिवर्षता, पारिवारिक और स्वैच्छिक पेंशन प्रकरण, पुलिस कर्मियों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति और अन्य भत्तों के भुगतान, मृतक आश्रित भर्ती प्रकरण और भवन-निर्माण और मरम्मत से जुड़े लंबित प्रस्ताव में प्रमुख मुद्दे रहें.
इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) एस. चन्नप्पा, पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) प्रमोद कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) और संबंधित शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। पुलिस आयुक्त ने सभी शाखाओं को निर्देशित किया कि कोई भी प्रकरण अनावश्यक रूप से लंबित न रहे और पुलिस कर्मियों एवं पेंशनर्स के सभी लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जाए।
यह भी पढ़ें: वाराणसी विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, अवैध प्लाटिंग ध्वस्त
No comments:
Post a Comment