Latest News

Friday, April 25, 2025

भारत के सिंधु जल संधि सस्पेंड करने पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया, कहा- वाटर वॉरफेयर

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. इस हमले के के मद्देनजर सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के फैसले पर इस्लामाबाद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक वरिष्ठ पाकिस्तानी मंत्री ने इस कदम को 'वाटर वॉरफेयर' की कार्रवाई बताया है. पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री अवैस लेखारी ने बुधवार देर रात एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "भारत द्वारा सिंधु जल संधि को लापरवाही से निलंबित करना वाटर वॉरफेयर की कार्रवाई है. यह एक कायरतापूर्ण, अवैध कदम है." 1960 में विश्व बैंक द्वारा मध्यस्थता की गई दशकों पुरानी संधि को लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ स्थिर समझौतों में से एक माना जाता है, जो परमाणु-सशस्त्र पड़ोसी हैं और जिनका इतिहास उतार-चढ़ाव भरा रहा है।


यह भी पढ़ें: 48 घंटे में भारत छोड़े पाकिस्तानी, CCS मीटिंग में PM मोदी के 5 बड़े फैसले

भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित किया भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बुधवार को कहा कि कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी को हाल ही में हुए पहलगाम हमले के सीमा-पार संबंधों के बारे में जानकारी दी गई है और नई दिल्ली छह दशक पुरानी नदी-साझाकरण संधि को निलंबित करेगा. इसके अलावा पड़ोसियों के बीच एकमात्र भूमि क्रॉसिंग को बंद कर देगा. मिसरी ने कहा कि भारत पाकिस्तान में अपने डिफेंस अटैच को भी हटाएगा और इस्लामाबाद में अपने मिशन में कर्मचारियों की संख्या को 55 से घटाकर 30 कर देगा. भारत ने नई दिल्ली में पाकिस्तानी दूतावास के टॉप राजनयिक को तलब किया है, ताकि यह नोटिस दिया जा सके कि पाकिस्तानी मिशन में सभी रक्षा सलाहकार अनवॉन्टेड हैं और उन्हें जाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कार्यभार ग्रहण करने के अगले दिन एक्शन में डीएम, लापरवाही पर दो अधिकारियों को दे दिया नोटिस

पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक_ इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्षी दलों के साथ एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें हमले पर सरकार की प्रतिक्रिया के बारे में उन्हें जानकारी दी जाएगी.गुरुवार शाम को होने वाली बैठक में केंद्र विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को पहलगाम आतंकी हमले के बारे में जानकारी देगा और उनके विचार सुनेगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि_ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह नेताओं को जानकारी देंगे. सिंह बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बीच पीएम मोदी ने अपने भीषण में हमले के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को दंडित करने की कसम खाई. भारत ने मंगलवार को पर्यटन स्थल पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के बाद पाकिस्तान पर सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें: सांसद बांसुरी स्वराज ने महिलाओं को संकल्प दिलाया कि "एक राष्ट्र एक चुनाव" की विचारधारा को खुद ध्वजवाहक बनकर गली-गली पहुंचाएंगे

No comments:

Post a Comment