Latest News

Friday, April 11, 2025

बलात्कार की घटना पर सख्त हुए प्रधानमंत्री मोदी, वाराणसी में अफसरों को दिए सख्त निर्देश

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर उतरते ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की। उन्होंने हाल ही में शहर में घटित सामूहिक बलात्कार की गंभीर घटना पर पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस. राज लिंगम से विस्तार में जानकारी ली।



प्रधानमंत्री मोदी ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए सभी दोषियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी जघन्य घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए व्यापक सुरक्षा एवं निगरानी व्यवस्था लागू की जाए।

प्रधानमंत्री मोदी के इस रुख से यह स्पष्ट है कि कानून-व्यवस्था के मामले में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाए। 

यह भी पढ़ें: मायावती की भतीजी को ससुरालवालों ने पीटा

तो वही पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, मंडल आयुक्त कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस. राज लिंगम ने प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि दोषियों को शीघ्र न्याय के कटघरे में खड़ा किया जाएगा और शहर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कुकर्म की खबर न छपे, इसलिए पुजारी ने दैनिक जागरण के पत्रकार को मरवाया

No comments:

Post a Comment