वाराणसी: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा द्वारा वार्ड नंबर 19 कंदवा के कंचनपुर में स्थित नाला, नेवादा स्थित इंदिरा नगर होते हुए हाइडिल कार्यालय जाने वाले मार्ग पर नाला सफाई कार्य एवं वार्ड संख्या 57 छित्तूपुर खास नवविस्तारित एरिया मलिन बस्ती नालों पर चल रहे नाला सफाई के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया.
यह भी पढ़ें: जल्द आएगा ज्ञानवापी पर फैसला, मंदिर बनाने की तैयारी करिए - अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने नाला सफाई कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए एवं वहां के निवासी एवं पार्षद द्वारा पेयजल की समस्या बताई गई. इस हेतु सहायक अभियंता जलकल को निर्देशित किया गया कि तत्काल समरसेबुल पम्प लगाए जाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें। जिससे वहां के छुटे हुए लोगों को पेयजल सुचारू रूप से मिल सके।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन को लेकर पुलिस आयुक्त ने की सुरक्षा समीक्षा
इसी क्रम में इंदिरा नगर पुलिया के पास नाले के ऊपर लोहे का जाल लगाने के निर्देश दिए गए जिससे आस पास के लोगों द्वारा अनावश्यक रूप से नाले में कूड़ा डाले जाने से रोका जा सकता है नाला में कूड़े से जाम होने की स्थिति से हद तक निजात मिलेंगे एवं कंचनपुर क्षेत्र में नाले के ऊपर बनी हुई पुलिया एवं आवश्यकता अनुसार गलियों के मरम्मत कार्य कराए जाने के साथ ही नालों से जुड़े हुए पोखरी की सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए. निरीक्षण के दौरान पंकज गुप्ता सहायक अभियंता, कपीस भदोरिया सहायक अभियंता, पंकज पटेल अवर अभियंता, सफाई निरीक्षक एवं जलकल के अवर अभियंता मौके पर उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: कुरहुआ पंचायत भवन के आस-पास के रिहायसी क्षेत्रों में किया गया ट्रायल
इसी क्रम में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत जलनिगम भगवानपुर में निर्माणाधीन 55 एम.एल.डी. एस.टी.पी. का स्थलीय निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान एस.टी.पी. एस.बी.आर., एम.सी.सी. ब्लोअर बिल्डिंग मेन पंपिंग स्टेशन तथा अन्य की भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आशीष सिंह, परियोजना प्रबंधक, गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) वाराणसी द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माणाधीन 55 एम.एल.डी. एस.टी.पी. का कार्य माह दिसंबर 2025 तक पूर्ण कराया जाना प्रस्तावित है. कार्य पूर्ण होने के उपरांत गंगा नदी में गिरने वाले नाले यथा नक्खा नाला एवं अस्सी (अतिरिक्त फ्लो) पूर्ण रूप से टैप कर दिया जाएगा, जिससे गंगा नदी के प्रदूषण स्तर में कमी आएगी उपरोक्त के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए गए की मजदूरों की संख्या बढ़ाकर कार्य में तेजी लाकर कार्य ससमय पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए गए। एवं भगवानपुर एस.टी.पी. कार्यालय के पास पर्यावरण के दृष्टिगत पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया गया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में तीन ठग गिरफ्तार:असली सोने के बदले नकली सोना देते थे, राजस्थान से आकर करते थे लूट; लाखों का माल बरामद
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त राजीव राय, अमित सोनकर अधीक्षण अभियंता (नगरीय), आशीष सिंह, अधिशासी अभियंता (ग्रामीण), कमल सिंह अधिशासी अभियंता (नगरीय), विक्की कश्यप सहायक अभियंता जल निगम (ग्रामीण) मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: पुलिस आयुक्त ने किया पुलिस कार्यालय का निरीक्षण, लापरवाह कर्मचारियों पर गिरी गाज
No comments:
Post a Comment