Latest News

Tuesday, April 22, 2025

देवरिया में मेरठ जैसी वारदात, दुबई से लौटे पति के शव को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर दो टुकड़ों में काटा

देवरिया: मेरठ के सौरभ हत्याकांड की तरह वारदात हुई है। यहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। शव को धारदार हथियार से दो टुकड़ों में काटकर ट्राली बैग में भर दिया। इसके बाद ट्रॉली बैग को घर से 55 किमी दूर तरकुलवा क्षेत्र में फेंक दिया।



रविवार सुबह किसान ने खेत में ट्रॉली बैग देखकर पुलिस को सूचना दी। ट्रॉली बैग में एयरपोर्ट पर लगे बारकोड से पुलिस ने शव की पहचान की। घटना तरकुलवा थानाक्षेत्र पकड़ी छापर पटखौली गांव की है।


मृतक नौशाद अहमद (38) मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव का रहने वाला था। 10 दिन पहले ही दुबई से आया था। पुलिस ने आरोपी पत्नी राजिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पत्नी ने हत्या करने की बात कबूल कर ली। पत्नी का भांजे के साथ अवैध संबंध था। पत्नी ने बताया कि पति प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रहा था।


एक साल पहले नौशाद जब गांव आया था तो मामले को लेकर पंचायत हुई थी। जिसमें यह तय हुआ था कि पत्नी अब अपने प्रेमी से नहीं मिलेगी। नौशाद के जाने के बाद दोनों फिर से मिलने लगे थे।"

No comments:

Post a Comment