मऊ: जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के काछी कला स्थित फोरलेन पर शुक्रवार की शाम दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। एक भारी-भरकम ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर चलती कार के ऊपर जा गिरा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
यह भी पढ़ें: मीरजापुर में पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर गो-तस्कर गिरफ्तार, 12 गोवंश बरामद
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, ट्रेलर कार को कई मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य लोगों की स्थिति का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
यह भी पढ़ें: इस दिन किसानों के खाते में आएगी 20वीं किस्त, इन किसानों को नहीं मिलेंगे पैसे, जानें वजह
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। हादसे के कारण फोरलेन पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने ट्रेलर को हटवाकर यातायात को सामान्य करवाने की कोशिश की। हादसे की जांच जारी है और मृतक महिला की शिनाख्त की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और भय का माहौल है।
No comments:
Post a Comment