लखनऊ: राजधानी के विकासनगर इलाके में बुलियन कारोबारी के मुनीम से ₹6.45 लाख की लूट करने वाले एक लाख के इनामी बदमाश अनुज मौर्य ने जौनपुर की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है।
यह भी पढ़ें: अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे छात्रों ने भैंस के आगे बीन बजा कर किया विरोध प्रदर्शन
कैसे चढ़ा STF के रडार पर?
आपको बता दें कि 28 मार्च को हुई लूट की घटना के बाद यूपी एसटीएफ ने इस केस को गंभीरता से लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन अनुज मौर्य और सतीश सिंह फरार थे। दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अनुज मौर्य को STF लगातार ट्रैक कर रही थी।
यह भी पढ़ें: राजभर जाति को 2% अनुसूचित जनजाति के आरक्षण हेतु दिल्ली संसद भवन में सपा मुखिया अखिलेश यादव को दिया ज्ञापन
पुराने केस में खुद को जेल भेजा
STF की सख्ती और दबाव के चलते अनुज मौर्य ने जौनपुर में पुराने हत्या के केस में अपनी ज़मानत रद्द करवाई और सीधे जेल चला गया, जिससे STF की गिरफ्त से बच सके। यह कदम उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए रणनीति के तौर पर उठाया है। इस मामले में शामिल सतीश सिंह ने भी 2 दिन पहले जौनपुर में आत्मसमर्पण कर दिया था। STF इन दोनों इनामी बदमाशों की गहनता से तलाश कर रही थी, लेकिन दोनों ने कानून की गिरफ्त में आने से पहले कोर्ट का रास्ता चुना।
अब आगे क्या?
STF अब जेल में ही पूछताछ की तैयारी कर रही है। पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि लूटी गई रकम कहां है और इसके पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं। जल्द ही अनुज मौर्य और सतीश सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लखनऊ लाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: संयुक्त परिषद से संबद्ध होने वाले संगठनों की मांगों पर होगी कार्रवाई
No comments:
Post a Comment