वाराणसी: काशी को 3884 करोड़ की मिलेगी सौगात, इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण और शिलान्यास: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को काशीवासियों को 3884 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इनमें 1629 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 2255 करोड़ का शिलान्यास शामिल रहेगा। 400 केवी के दो सब स्टेशन और जल जीवन मिशन की 130 ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण भी होगा। 652 करोड़ से एयरपोर्ट के पास अंडर टनल निर्माण और 584 करोड़ से विद्युत तंत्र के आधुनिकीकरण का काम कराया जाएगा। 191 करोड़ से 220 केवी सब स्टेशन का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री करेंगे। करीब ढाई घंटे के कार्यक्रम में वह जनसभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: बिना स्वीकृत नक्शे के बन रहा वाटर पार्क सील, VDA की बड़ी कार्रवाई
100 करोड़ की सड़कों का लोकार्पण
किला कटरिया मार्ग 2.5 किमी का सुदृढ़ीकरण 578.96 लाख से, वाराणसी-भदोही मार्ग तीन किमी 2198.46 लाख से चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, वाराणसी-गाजीपुर मार्ग पर उमरहा से सुरतापुर नई बाजार महावीर होते हुए वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग मार्ग को पार करते हुए भोजूबीर सिंधौरा मार्ग पर अटेसुवा तक सड़क का चौड़ीकरण 13.20 किमी 4385 लाख से होगा। इसके अलावा बाबतपुर-जमालपुर से 12.68 किमी 3273.1 लाख से होगा।
यह भी पढ़ें: लखनऊ लूटकांड का एक लाख के इनामी बदमाश अनुज मौर्य ने जौनपुर में किया सरेंडर
345 करोड़ से 130 गांवों में पहुंचा नल से जल
जल जीवन मिशन के तहत 130 गांवों तक ग्रामीण पेयजल योजनाओं का लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे। इसके साथ ही पुलिस लाइन में ट्रांजिंट हॉस्टल 24.96 करोड़, पीएसी रामनगर में 200 व्यक्तियों की क्षमता की बैरक का निर्माण 10 करोड़ से, शहर के छह वार्डों का सुंदरीकरण 27.33 करोड़ से, सामने घाट का पुनर्विकास 10.55 करोड़, शास्त्री घाट का पुनर्विकास 10.55 करोड़ और मांडवी तालाब का विकास कार्य 4.18 करोड़ से होगा।
यह भी पढ़ें: अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे छात्रों ने भैंस के आगे बीन बजा कर किया विरोध प्रदर्शन
10.60 करोड़ से बना राजकीय पॉलिटेक्निक
कुरु पिंडरा में 10.60 करोड़ से राजकीय पॉलिटेक्निक, 7.6 करोड़ से सरदार पटेल राजकीय महाविद्यालय, 12 करोड़ से 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण और 7.12 करोड़ से 356 पुस्तकालयों का निर्माण कराया जाएगा। शहर में स्कल्पचर का काम 9.34 करोड़ से कराया जाएगा। 493 करोड़ से 400 केवी स्टेशन ट्रांसमिशन लाइनें साहूपुरी चंदौली, 400 केवी स्टेशन मछलीशहर और 400 केवी स्टेशन भदौरा गाजीपुर का लोकार्पण भी होगा।
यह भी पढ़ें: राजभर जाति को 2% अनुसूचित जनजाति के आरक्षण हेतु दिल्ली संसद भवन में सपा मुखिया अखिलेश यादव को दिया ज्ञापन
652 करोड़ से अंडर पास टनल निर्माण
एनएचएआई 652.41 करोड़ से बाबतपुर एयरपोर्ट के पास अंडर टनल का निर्माण कराएगा। 584.41 करोड़ विद्युत तंत्र प्रणाली के उन्नयन व आधुनिकीकरण पर खर्च होगा। शहर में 154.71 करोड़ से यूनिटी मॉल का निर्माण किया जाएगा। 220 केवी स्टेशन संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में 191.14 करोड़ से और 132 केवी स्टेशन का निर्माण 59.50 करोड़ से किया जाएगा।
161 करोड़ से रिंग रोड का होगा निर्माण
रिंग रोड का निर्माण 161.36 करोड़ से, भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण 118.84 करोड़ से, मंडुवाडीह चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण 56.73 करोड़ से, काजीसराय से गैरहा मुर्दहा सड़क मार्ग का चौड़करण 23.66 करोड़ से, गुरु कोइलर से धौकलगंज सरावां तक सड़क निर्माण 18.08 करोड़ से, हाथीवार-चुरापुर बाबतपुर सड़क मार्ग 6.62 करोड़ से निर्माण होगा।
यह भी पढ़ें: बिना स्वीकृत नक्शे के बन रहा वाटर पार्क सील, VDA की बड़ी कार्रवाई
76 करोड़ से पुलिस लाइन में आवासीय छात्रावास
पुलिस लाइन में आवासीय छात्रावास का निर्माण कार्य 76.42 करोड़ से, थाना शिवपुर के प्रशासनिक भवन 10.60 करोड़ से, मिर्जामुराद थाने का 7.99 करोड़ से, लालपुर पांडेयपुर थाने में 7.31 करोड़ से प्रशासनिक भवन बनेगा। बड़ागांव में प्रशासनिक भवन 7.14 करोड़ से बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: लखनऊ लूटकांड का एक लाख के इनामी बदमाश अनुज मौर्य ने जौनपुर में किया सरेंडर
25 करोड़ से वीडीए कराएगा पार्कों का सुंदरीकरण
25 करोड़ से शहर के पार्कों का सुंदरीकरण, ट्रांसपोर्ट नगर योजना 12 करोड़ से, 6.15 करोड़ से मिनी स्टेडियम का निर्माण, 1 मेगावाट सौर ऊर्जा संचालन 9.26 करोड़ से, 77 प्राथमिक विद्यालयों का 12.60 करोड़ से नवीनीकरण, यूपी कॉलेज में सिंथेटिक हॉकी टर्फ मैदान 8.37 करोड़ से, 40 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवनों का निर्माण 30.50 करोड़ से, कस्तूरबा गांधी विद्यालय चोलापुर का निर्माण 4.17 करोड़ से होगा।
यह भी पढ़ें: अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे छात्रों ने भैंस के आगे बीन बजा कर किया विरोध प्रदर्शन
11 अप्रैल को सुबह 9:30 बजे मेंहदीगंज पहुंचेंगे पीएम मोदी : दिलीप पटेल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारी भारतीय जनता पार्टी ने तेज कर दी है। शनिवार को गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने कार्यकर्ताओं को बताया कि 11 अप्रैल की सुबह 9.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी आ जाएंगे। वह मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि जनसभा में वाराणसी जिले के 50 हजार से अधिक लोग, जिनमें प्रबुद्ध वर्ग, महिलाएं, किसान, व्यापारी और छात्र आदि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: राजभर जाति को 2% अनुसूचित जनजाति के आरक्षण हेतु दिल्ली संसद भवन में सपा मुखिया अखिलेश यादव को दिया ज्ञापन
प्रधानमंत्री के दौरे से पहले 6 से 10 अप्रैल तक जिले और महानगर के सभी वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसमें प्रमुख मंदिरों, चौराहों, पार्कों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की जाएगी। 8 और 9 अप्रैल को जिले के 20 और महानगर के 13 मंडलों में बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिनमें शक्ति केंद्र संयोजक से लेकर सभी वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। बैठक में जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, पूर्व विधायक जगदीश पटेल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, नवीन कपूर, संजय सोनकर, सह प्रभारी संतोष सोलापुरकर समेत अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment