Latest News

Monday, April 14, 2025

करणी सेना ने विवादित बयान के विरोध में दिया चौबेपुर थाने में ज्ञापन

वाराणसी: करणी सेना के शिवपुर विधान सभा अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह ने अपने साथियों के साथ चौबेपुर थाने पहुँचकर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा को हरीश मिश्रा द्वारा करणी सेना के खिलाफ दिए गए कथित विवादित बयान को लेकर लिखित शिकायत सौंपी।


यह भी पढ़ें: सपा नेता हरीश मिश्रा को भेजा गया जेल, करणी सेना विवाद से जुड़ा मामला तूल पकड़ा

करणी सेना ने आरोप लगाया कि हरीश मिश्रा द्वारा दिया गया बयान न केवल संस्था की गरिमा के खिलाफ है, बल्कि इससे समाज में अशांति और द्वेष का वातावरण भी उत्पन्न हो सकता है। संगठन ने मांग की कि इस मामले में त्वरित जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मढ़नी में लगाया जन चौपाल, लाभार्थियों से किया संवाद

ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से शिव प्रताप सिंह, अजय सिंह, बीकेश सिंह, अरिमर्दन सिंह रघुवंशी, मामिल सिंह, आकाश सिंह एवं करणी सेना के कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

वीरेन्द्र सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि करणी सेना एक राष्ट्रवादी संगठन है और ऐसे अमर्यादित बयान को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन वृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

यह भी पढ़ें: गर्भावस्था में होने वाले मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं एवं समाधान

No comments:

Post a Comment