Latest News

Monday, April 28, 2025

मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद कुएं में गिरी कार, 10 लोगों की मौत

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम काचरिया में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. दरअसल, बाइक से कार की टक्कर के बाद अनियंत्रित कार कुएं में जा गिरी. जिससे कार सवार 8 लोग और बाइक सवार 1 व्यक्ति की मौत की मौत की पुष्टी की गई है. वहीं, कुएं में बचाने गए एक स्थानीय निवासी की भी मौत हो गई. इस घटना में अब तक कुल 10 लोगों की मौत बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.


यह भी पढ़ें: वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान उड़ाने की धमकी देने वाला कनाडाई गिरफ्तार

कार सवार सभी जा रहे थे मंदिर

जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग रतलाम जिले के ताल से मंदसौर जिले के ग्राम आंतरि माताजी के माता मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे. इसी दौरान खाचरिया चौपाटी पर यह सड़क हादसा हो गया. इस घटना के तत्काल बाद मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी और एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस बल के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, अब तक पांच आतंकियों के घर जमींदोज

मृतकों में मंदसौर के मनोहर सिंह (स्थानीय निवासी जिन्होंने बचाव के दौरान गंवाई अपनी जान), गोबर सिंह (सीतामऊ निवासी मोटरसाइकिल सवार) इनके आलावा कार में सवार कन्हैयालाल कीर निवासी जोगिपिपलिया जिला रतलाम, नागू सिंह निवासी जोगिपिपलिया जिला रतलाम, पवन कीर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, धर्मेंद्र सिंह निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, आशा बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, मधु बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, मांगू बाई निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम, राम कुंवर निवासी खोजनखेड़ा जिला रतलाम शामिल थे।

यह भी पढ़ें: दोस्त और महिला मित्र पर युवक से 31 लाख की ठगी का आरोप, पिता के कैंसर इलाज के बहाने ऐंठे पैसे

No comments:

Post a Comment