Latest News

Tuesday, April 01, 2025

कराची में ढेर हुआ हाफिज सईद का करीबी, शॉर्प-शूटर ने मारी गोली, लश्‍कर से भी जुड़े थे तार

नई दिल्ली: पाकिस्‍तान के कराची में हाफिज सईद के रिश्तेदार की बंदूकधारी ने गोली मारकर हत्‍या कर दी है. आतंकवादी हाफिज सईद के रिश्तेदार और आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए फंड उगाने वाले अब्दुल रहमान को कराची में अज्ञात शख्‍स ने गोली मारी. 



बताया जाता है कि अब्दुल रहमान आतंकवादी संगठन लश्कर के लिए फंड कलेक्शन का काम करता था. जितने भी फंड कलेक्टर कराची में फंड उगाने का काम करते थे वह सभी अब्दुल रहमान के पास आकर फंड जमा करते थे जहां से यह आगे जाता था.


पिछले कुछ सालों से आतंकवाद का आका पाकिस्तान बहुत परेशान है. एक तरफ बलूचिस्‍तान में बीएलए यानी बलूचिस्‍तान लि‍ब्रेशन आर्मी और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्‍तान के विद्रोही लगातार पाकिस्‍तानी सेना को निशाना बना रहे हैं. 


वहीं, शाहबाज शरीफ के देश में भारत में आतंकी घटनाओं में शामिल दहशतगर्दों को अज्ञात लोग एक-एक कर ठिकाने लगा रहे हैं. जिस व्‍यक्ति ने हाफिज सईद के करीबी को निशाना बनाया, उसे ना तो किसी ने देखा और ना ही कोई पहचानता है.


सीसीटीवी कैमरे की जो तस्‍वीर सामने आ रही है, उसमें देखा जा सकता है कि दुकान में मौजूद अब्‍दुल रहमान से एक शख्‍स सामाना खरीदने आया. फिर उसपर गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गया. हाफिज सईद के करीबी अब्‍दुल रहमान को नजदीकी अस्‍पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्‍टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

No comments:

Post a Comment