वाराणसी: गंगोत्री सेवा समिति द्वारा प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर एक विशेष शांति पाठ एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हाल ही में पहलगाम में हिंसा के शिकार हुए निर्दोष लोगों की स्मृति में संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें: पहलगाम हमला में शामिल तीन आतंकियों के नाम के साथ स्केच जारी, जनता से सुराग देने की अपील
सभा में समिति के सदस्यों और श्रद्धालुओं ने माँ गंगा और बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की कि वे दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक-संतुलित परिवारों को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें। शांति पाठ के उपरांत घाट पर दीपदान कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
गंगोत्री सेवा समिति के अध्यक्ष किशोरी रमन दुबे ने कहा, "हम पहलगाम में हुई इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की निंदा करते हैं और अपने दिवंगत भाई-बहनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। समिति सदैव मानवता, शांति और एकता के लिए समर्पित रही है और आगे भी रहेगी।" सभा में अनेक गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने सहभागिता की और एकजुट होकर शांति और सद्भावना का संदेश.
No comments:
Post a Comment