इस अवसर पर विद्यालय में प्रवेश पाने वाले नए छात्रों का तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वहीं, जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस पहल से छात्रों में पढ़ाई के प्रति रुचि और उत्साह बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: साइबर ठगों के हैंडलर बन रहे पूर्वांचल के युवा, इन दो तरीकों से किया जाता है इनका इस्तेमाल
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति सिंह, डॉ. मनीष कुमार कुशवाहा, आलोक कुमार मौर्य, रामजी मौर्य सहित विद्यालय स्टाफ एवं संकुल के शिक्षकगण उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और शिक्षा के महत्व पर बल दिया। विद्यालय परिवार ने इस अवसर पर सभी छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें: कराची में ढेर हुआ हाफिज सईद का करीबी, शॉर्प-शूटर ने मारी गोली, लश्कर से भी जुड़े थे तार
No comments:
Post a Comment