Latest News

Tuesday, April 01, 2025

फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार, मोनालिसा को भी करने वाला था फिल्म में कास्ट

नई दिल्ली: फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें तब गिरफ्तार किया, जब दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. सनोज मिश्रा पर एक युवती के साथ कई बार दुष्कर्म करने, शादी का झांसा देने और अश्लील वीडियो व तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करने का आरोप है।



6 मार्च को नबी करीम थाने में सनोज मिश्रा के खिलाफ एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई. 28 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी के साथ वह पिछले चार वर्षों से मुंबई में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी. उसने जबरन तीन बार उसका गर्भपात करवाया. 18 फरवरी, 2025 को आरोपी उसे दिल्ली के नबी करीम स्थित होटल में ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. बाद में उसने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।


एफआईआर के मुताबिक, आरोपी ने पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लीं व धमकी दी कि अगर उसने विरोध किया, तो वो उसे सार्वजनिक कर देगा. इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग स्थानों पर शारीरिक संबंध बनाए. साथ ही फिल्मों में काम दिलाने का लालच भी देता था।


दिल्ली पुलिस ने मेडिकल दस्तावेजों की जांच के बाद पाया कि पीड़िता द्वारा लगाए गए आरोप सही थे. इसके बाद दिल्ली पुलिस द्वारा तकनीकी निगरानी व खुफिया जानकारी के आधार पर 30 मार्च, 2024 को सनोज मिश्रा को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया. वह मुंबई में अपने परिवार के साथ रहता था और पहले से शादीशुदा है।


सनोज मिश्रा हाल ही में महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा नामक लड़की को अपनी फिल्म 'द डायरी ऑफ 2025' में कास्ट करने को लेकर चर्चा में थे. खबरें ये भी थी कि वह मोनालिसा को एक्टिंग ट्रेनिंग दे रहे थे और उसे कई जगहों पर अपने साथ लेकर जा रहे थे।

No comments:

Post a Comment