वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी महानगर के गुलाब बाग, सिगरा स्थित पार्टी कार्यालय पर पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि की अध्यक्षता में महानगर के पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री के लोकप्रिय कार्यक्रम "मन की बात" सुनी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पहलगाम में जो आतंकी घटना घटी है वह दुखद है, पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है l आतंकी तस्वीर को देखकर हर भारतीय का खून खौल रहा है, यह आतंकवादियों की कायरता एवं क्रूरता दर्शाता है। आतंकी और उनके आका जम्मू एवं कश्मीर को पुनः तबाह करना चाहते हैं। 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता ही हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है और दृढ़ इच्छा शक्ति का प्रदर्शन करता है। पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है, पूरा विश्व भी हमारे साथ है, पीड़ित परिवार को न्याय मिलकर रहेगा।
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, टक्कर के बाद कुएं में गिरी कार, 10 लोगों की मौत
इस दौरान मन की बात में इसरो के वैज्ञानिक डॉक्टर कस्तूरीरंजन जी के निधन पर प्रधानमंत्री ने गहरा दुख व्यक्त किया एवं भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई ऊंचाई देने के लिए कस्तूरी रंजन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं कहा उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। भारत ने नेपाल में दवाई एवं बड़ी मात्रा में वैक्सीन भेजी है। मोबाइल के सचेत ऐप से आप जुड़ सकते हैं एवं मौसम विभाग आंधी, पानी व आग के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं l सचेत ऐप क्षेत्रीय भाषाओं में भी मौजूद है। 5 जून को एक पेड़ मां के नाम का अभियान 1 वर्ष पूर्ण करने जा रहा है। 140 करोड़ देशवासियों ने जन्म देने वाली मां एवं धरती मां के लिए एक पेड़ लगाए आप भी इस अभियान का हिस्सा बने। अकेले अहमदाबाद में 70 लाख पेड़ लगाए गए जिससे अहमदाबाद विश्व का नंबर एक ग्रीन एरिया बन गया एवं ग्लोबल वार्मिंग से लड़ने का काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान उड़ाने की धमकी देने वाला कनाडाई गिरफ्तार
आदमी की दृढ़ इच्छा शक्ति का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा जहां चाह वहां राह, कर्नाटक के सेव का स्वाद सबको हैरान करने वाला है। वहां के किसानों ने 35 डिग्री से ज्यादा तापमान पर सेव उगाने का काम किया। गांधी जी के चंपारण यात्रा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री जी ने कहा अप्रैल एवं मई महीने में ही अंग्रेजों के खिलाफ गांधीजी ने यह यात्रा शुरू की थी, जो पहला सत्याग्रह बना और अंग्रेजों को मजबूर होकर पीछे हटना पड़ा। 10 मई को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की वर्षगांठ आने वाली है। हम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान एवं पुण्यतिथियों को याद कर उन्हें जीवित रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, अब तक पांच आतंकियों के घर जमींदोज
उपस्थित प्रमुख लोगों में नवीन कपूर, आलोक श्रीवास्तव, जगदीश त्रिपाठी, आत्मा विश्वेश्वर, एड अशोक जाटव, चंद्रशेखर उपाध्याय, अभिषेक मिश्रा, डॉ रचना अग्रवाल, साधना वेदांती, गीता शास्त्री, विनोद गुप्ता, मनोज भारद्वाज, राहुल, अजय गुप्ता, रजत जायसवाल, नीरज जायसवाल, हरि केसरी, प्रमोद यादव मुन्ना, जेपी सिंह, अवधेश राय, सुरेश अग्रवाल, शशि प्रकाश मिश्र आदि रहे.
यह भी पढ़ें: दोस्त और महिला मित्र पर युवक से 31 लाख की ठगी का आरोप, पिता के कैंसर इलाज के बहाने ऐंठे पैसे
No comments:
Post a Comment