वाराणसी: पुलिस कमिश्नरेट में बढ़ता जा रहा है अपराध अधिकार क्या कर रहीं वाराणसी पुलिस कहीं गैंग रेप तो कहीं चार साल की बच्ची से रेप की घटना वहीं चोलापुर थाना क्षेत्र दानगंज अंतर्गत लड़की की गुमसुदगी पुलिस लिख कर अब तक़ बरामत नहीं कर सकी।
यह भी पढ़ें: अखिलेश पर भड़कीं बसपा प्रमुख, बोलीं- माफ करना असंभव, इनकी नीयत में खोट
लड़की को आज रविवार 20 अप्रैल को लड़की की थीं शादी जानकारी के अनुसार अब शादी भी टूट गईं लड़की के घर परसरा सन्नाटा जहाँ पर आज हसी खुशी का रहता माहौल पर आज वहीं पर पसारा सन्नाटा सवाल चोलापुर पुलिस के ऊपर भी खड़ा हों रहा है। आखिर विवेचक की नाकामी या थाना प्रभारी की अब देखना ये है कि वाराणसी पुलिस कमिश्नर की इस पूरे मामले को लेकर क्या प्रकिया होती है।
No comments:
Post a Comment