वाराणसी: मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री के कल प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल मेंहदीगंज का निरीक्षण किया गया तथा सभी तैयारियों को देखते हुए उक्त के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने जनसभा स्थल पर जर्मन हैंगर, टेंट, मंच, सड़क, हेलीपैड, स्विस कॉटेज और वाहन पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव तथा डीजीपी ने प्रधानमंत्री के मेंहदीगंज में होने वाले कार्यक्रम स्थल का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया
कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गयी हैं, बचे कार्यों को भी पूरा किया जा रहा है। जनसभा स्थल पर लोगों के आने-जाने की व्यवस्था, रूट प्लान सहित सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए उचित बंदोबस्त करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन विपिन कुमार समेत ड्यूटीरत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment