Latest News

Thursday, April 03, 2025

जल्द आएगा ज्ञानवापी पर फैसला, मंदिर बनाने की तैयारी करिए - अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन

वाराणसी: सुप्रीम कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कहा कि ज्ञानवापी से बाबा विश्वेश्वर महादेव की मुक्ति का समय जल्द आने वाला है। न्यायालय में चल रही कार्रवाई अब परिणाम की ओर है। एएसआई की जांच में तथाकथित फव्वारा शिवलिंग ही निकलेगा। 



न्यायालय अपना निर्णय समय से देगा, लेकिन बाबा के भक्तों को आदि विश्वेश्वर महादेव के अष्ट कोणीय भव्य मंदिर बनाने के लिए तैयारी अभी से शुरू कर देनी चाहिए। ताकि निर्णय आने के तुरंत बाद ही भव्य मंदिर का निर्माण शुरू किया जा सके।


बुधवार को लक्सा स्थित मारवाड़ी भवन में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से आयोजित वर्तमान में राष्ट्र के समक्ष आ रही चुनौतियों एवं समाधान विषयक संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि जिस दिन ज्ञानवापी की मुक्ति होगी, उस दिन इस देश समेत विश्व में हिंदू धर्म की संस्थापना की शुरुआत होगी। 


संगोष्ठी में मौजूद ज्ञानवापी शृंगार गौरी प्रकरण की वादी चारों महिलाओं लक्ष्मी देवी, सीता साहू, मंजू व्यास व रेखा पाठक की सराहना करते हुए उन्हें वीरांगना बताया। अध्यक्षता के दौरान आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने विष्णु शंकर जैन को महामानव की संज्ञा दी। संचालन आईआईए के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया और धन्यवाद आईआईए टूरिज्म कमेटी के अध्यक्ष राहुल मेहता ने दिया।

No comments:

Post a Comment