Latest News

Friday, April 25, 2025

कार्यभार ग्रहण करने के अगले दिन एक्शन में डीएम, लापरवाही पर दो अधिकारियों को दे दिया नोटिस

वाराणसी: जनपद के नवागत जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कार्यभार संभालने के बाद पहले दिन एक्शन में नजर आए। उन्होंने बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रभारी अधिकारियों व पटल सहायकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 



उन्होंने सर्वप्रथम कलेक्ट्रेट कार्यालय के चैम्बर में बैठकर जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से उचित निस्तारण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जुडिसियल व रेवेन्व्यू रिकॉर्ड कीपर रूम, संयुक्त कार्यालय, नजारत, भूलेख और अभिलेखागार माल सहित कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न अधिकारियों के कार्यालयों का अवलोकन किया। 


विभिन्न कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने रखी पत्रावलियों के पुराने वस्ते को बदलने, उनके उचित रखरखाव और साफ़ सफाई के बेहतर प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अभिलेखागार में खतौनी की नकल समय से जारी न करने और रजिस्टर में सीरियल संख्या से आवेदन दर्ज न करने पर प्रभारी अधिकारी एसीएम-द्वितीय और पटल सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। कहा कि वर्षवार फाइलों को रखा जाए और साफ़ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। 


जिला प्रोबेशन कार्यालय का निरीक्षण कर डीडी प्रोबेशन को कार्यालय और शौचालय की साफ़ सफाई कराने का निर्देश दिया। कहा कि दुबारा निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त होनी चाहिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर के शौचालय की गंदगी देख नाराज़गी जताई और नाजिर को तत्काल साफ़ सफाई कराने व टोटी की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारी और पटल सहायक को समय से अपने कार्यालय में पहुँचकर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी आलोक कुमार,एडीएम वंदिता श्रीवास्तव, विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


इसके बाद जिलाधिकारी ने पत्रकारों से संवाद करते हुए शहर की समस्याओं के बारे में उनके विचारों को सुना तथा उसके उचित निस्तारण का भरोसा दिलाया। जिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्था, यातायात, दुकानों के सामने कूड़े न इकट्ठा करना, आमजन तथा टूरिस्ट हेतु गर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिये।

No comments:

Post a Comment