वाराणसी: वाराणसी कांग्रेस के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश एवं जिलाध्यक्ष ऐडवोकेट अशोक सिंह, एडवोकेट लोकेश सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल वाराणसी के पुलिस कमिश्नर से मिला। इस दौरान उन्होंने भाजयुमो के महानगर अध्यक्ष रजत जायसवाल एवं कोषाध्यक्ष सुयश अग्रवाल के नेतृत्व में पिछले 17 अप्रैल को आर्यन पांड्या, मिलन केशरी, सुशील सेठ, अभिषेक, हिमांशु, किशन सेठ, श्रीजीत सिंह, युग तिवारी, साहिल सोनकर, भास्कर तथा अन्य कार्यकताओं द्वारा मैदागिन स्थित कांग्रेस कार्यालय के समक्ष लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी का पुतला दहन किया गया तथा साथ ही नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को अभद्र एवं असंसदीय भाषा में गालियां भी दिया गया।
हैरत की बात तो तब है जब यह सारा कुछ स्थानीय पुलिस की उपस्थिति में हुआ। पुलिस वालो ने इसे रोकने का बिल्कुल भी प्रयास नहीं किया जबकि अगर यही काम कांग्रेस कार्यकर्ता करते तो अब तक उनपर मुकदमा कायम कर दिया गया होता। भाजयुमो के जिला इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए इस अभद्र और अशिष्ट तथा गैरकानूनी आचरण के खिलाफ कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ की तरफ से इन सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही हेतु पुलिस कमिश्नर के नाम एक पत्रक आज सौंपा गया।
यह भी पढ़ें: जुआ, सट्टा और पशु तस्करी पर नकेल कसेगी वाराणसी पुलिस
पत्रक में यह मांग की गई है कि उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ कानून की अलग अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाय। पत्रक देने वालों में महानगर अध्यक्ष मोहसिन खान, शिवानंद राय,नेहा शादाब, अशोक सिंह, शिवानंद राय, विरेन्द्र पंडित, डिम्पल सिंह, अशोक कुमार, कृष्णानंद सिंह, कौशल शर्मा, उमेश सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment