Latest News

Thursday, April 10, 2025

वाराणसी कैंट स्टेशन पर बच्चों की तस्करी नाकाम, एक तस्कर गिरफ्तार, 5 बच्चे सुरक्षित बरामद

वाराणसी: एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) वाराणसी को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से बच्चों की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए पाँच बच्चों को सुरक्षित रिकवर किया है।



AHTU प्रभारी विजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एसआई धनश्याम तिवारी, एसआई धर्मेन्द्र कुमार यादव और कांस्टेबल वैभव त्रिपाठी एवं मनोज कुमार चौहान की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। बरामद किए गए सभी बच्चे झारखंड के रहने वाले हैं और उन्हें बाल कल्याण की संस्था 'चाइल्ड लाइन' की सुपुर्दगी में सौंप दिया गया है, जहाँ उनकी देखभाल की जा रही है।


गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल का निवासी है। उसके खिलाफ मानव तस्करी के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। AHTU की इस सतर्क कार्रवाई से एक बड़ा अपराध टल गया और पाँच मासूमों को सुरक्षित बचा लिया गया। पुलिस आगे की जांच कर रही है कि आरोपी किसी बड़े मानव तस्करी गिरोह से जुड़ा हुआ है या नहीं।

No comments:

Post a Comment