Latest News

Thursday, April 10, 2025

मुख्य सचिव तथा डीजीपी ने प्रधानमंत्री के मेंहदीगंज में होने वाले कार्यक्रम स्थल का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया

राजातालाब: उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार और डीजीपी प्रशांत कुमार ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित जनपद आगमन पर राजातालाब के मेंहदीगंज में आयोजित होने वाले जनसभा स्थल का बुधवार को स्थलीय निरीक्षण कर किये जा रहे व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 



निरीक्षण के दौरान कमिश्नर कौशल राज शर्मा, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल एवं जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने तैयारियों के बाबत विस्तार से जानकारी दी।मुख्य सचिव ने युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कार्यक्रम स्थल पर सभी तैयारियां प्रत्येक दशा में समय से पूर्व पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया। 


उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत आगंतुक जनसामान्य के लिए मौके पर समस्त बुनियादी व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया। डीजीपी ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, डीआईजी मोहित गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट डॉ एस चिनप्पा, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment