लखनऊ: मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हाइवेज़ एवं मुख्य सड़कों पर अच्छे ट्वायलेट एवं रेस्ट स्पेसेज विकसित किये जाने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में तेजी से अच्छी सड़कों का निर्माण हो रहा है। अच्छी सड़कों के साथ हाईवे एवं मुख्य मार्गों पर अच्छे ट्वायलेट ब्लॉक और रेस्ट एरिया का निर्माण कराया जाये। ट्वायलेट ब्लॉक में महिलाओं, पुरुषों और दिव्यांगजन के लिये अलग-अलग ट्वायलेट की व्यवस्था होनी चाहिए, साथ ही स्वच्छ पेयजल की भी व्यवस्था रहे। इससे यात्रियों व पर्यटकों को अत्यधिक सुविधा होगी और वह अच्छा अनुभव लेकर जायेंगे।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप पर निर्मित ट्वायलेट की नियमित मॉनीटरिंग कर ट्वायलेट की बेहतर साफ-सफाई और रख-रखाव व्यवस्था पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा सुनिश्चित कराया जाये। पूर्व से निर्मित ट्वायलेट का आवश्यकतानुसार सुदृढ़ीकरण कराया जाये। एक्सप्रेस-वेज़ पर पेट्रोलियम कंपनी द्वारा जितने एरिया में ट्वायलेट ब्लॉक विकसित किया जायेगा, उतने ही एरिया में पेट्रोल पंप में कॉमर्शियल ब्लॉक विकसित करने की अनुमति प्रदान की जायेगी, जिसमें स्नैक्स, चाय, कॉफी आदि की विक्रय कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मिट्टी में मिलाने का समय आ गया..सोच से भी बड़ी सजा देंगे' आतंकवादियों को पीएम मोदी की चेतावनी
इसी प्रकार एक्सप्रेस-वे पर स्थित पेट्रोल पंप पर यूपीडा द्वारा निर्धारित स्टैण्डर्ड ले-आउट के आधार पर ट्वायलेट ब्लॉक का निर्माण कराया जाये, जहां एयरपोर्ट की भांति सुविधायें उपलब्ध हों। पूर्व में निर्मित ट्वायलेट ब्लॉक में आवश्यकतानुसार सुदृढ़ीकरण अथवा विस्तारीकरण कराया जाये। एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन ट्वायलेट ब्लॉक का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाये। उन्होंने टोल प्लाजा पर निर्मित ट्वायलेट्स की बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये।
उन्होंने पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया कि प्रत्येक जिला पंचायत द्वारा अपने क्षेत्र में एक हाईवे अथवा मुख्य मार्ग पर ट्वायलेट व वे साइड एमेनटीज विकसित कराया जाये। बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन श्री मुकेश कुमार मेश्राम, प्रमुख सचिव नियोजन श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव खाद्य एवं आपूर्ति श्री रणवीर प्रसाद सहित यूपीडा, एनएचएआई, पेट्रोलियम कंपनियों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment