वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 अप्रैल को मेहंदीगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे। वह हेलीकॉप्टर से सुबह 9.30 बजे लखनऊ से मेहंदीगंज पहुंचेंगे। यहां प्रधानमंत्री की जनसभा 11 बजे शुरू होगी। इस दौरान शिलान्यास और लोकार्पण का कार्यक्रम भी है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी कैंट स्टेशन पर बच्चों की तस्करी नाकाम, एक तस्कर गिरफ्तार, 5 बच्चे सुरक्षित बरामद
प्रधानमंत्री को यहां से विदा करने के बाद योगी दोपहर 12.30 बजे हेलीकॉप्टर से सिंधोरा क्षेत्र के फतेपुर खऊदा गांव जाएंगे। जहां दोपहर 12.55 बजे मंत्री ओमप्रकाश राजभर की माता की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेंगे। दोपहर 1.50 बजे मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से लखनऊ प्रस्थान करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहेंगे। प्सारधानमंत्थरी के आगमन से पहले नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा 10 अप्रैल को रात आठ बजे वाराणसी पहुच चुके है। वह कल सुबह 10 बजे मेहंदीगंज में होने वाली प्रधानमंत्री की जनसभा में शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment