Latest News

Monday, April 14, 2025

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने मढ़नी में लगाया जन चौपाल, लाभार्थियों से किया संवाद

वाराणसी: विकास खण्ड चिरईगांव के मढ़नी ग्राम सभा में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने लगाया जन चौपाल। यह जन चौपाल बीजेपी के स्थापना दिवस और डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती के पूर्व संध्या पर गाँव चलो अभियान के तहत किया गया।



इस कार्यक्रम में ग्राम सभा के लाभार्थियों से कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सरकार के द्वारा मिल रही योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी ली साथ ही वहां मौजूद नवजवानों से भी बात किया और सरकार के द्वारा लागू की गई योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि जो भी लोग अभी तक इन लाभों से वंचित है उनको भी इन योजनाओं का लाभ दिलवाए।


कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सपा प्रमुख के ऊपर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव पीडीए की बात करते है लेकिन वो सिर्फ वोट की राजनीति करते है उनको यादवों या फिर किसी अन्य जाती के लोगों से कोई लेना देना नहीं है वो सिर्फ मुस्लिमों को रिझाने में लगे रहते है। लेकिन आप को बता दे की आने वाले चुनाव में ये पीडीए ही इनके हार की वजह होगी।


साथ ही कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से सपा प्रमुख ने गाय का अपमान किया है उसका खामियाजा भी उनको भुगतना पड़ेगा. क्योकि गाय को हम लोग माँ का दर्जा देते है. यही नही जिनको ये अपना आदर्श मानते है भगवन श्री कृष्ण उनको भी गाय अतिप्रिय थी लेकिन ये उसी वंश के होते हुए भी इनको गाय और गाय के गोबर से बदबू आती है. इससे तो साफ जाहिर है की अखिलेश यादव यादव है ही नही इन्होने भी अपना धर्म बदल लिया है.


इस जन चौपाल में कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि संजय सिंह, कमलेश मौर्य, प्रेम चौहान, गौरव सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष लालबहादुर पटेल, श्यामकर्तिक मिश्रा, नवीन मिश्रा, देवमणि तिवारी, मगरू राजभर आदि लोग उपस्थित रहे. 

No comments:

Post a Comment