Latest News

Tuesday, April 08, 2025

सीएम योगी को 10 अप्रैल को जान से मारने की धमकी, रजिस्ट्री भेजकर एसपी को दी खुली चुनौती

शाहजहांपुर: एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक को रजिस्ट्री डाक से एक पत्र मिला है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  को जान से मारने की धमकी दी गई है, साथ ही पुलिस अधीक्षक को भी चैलेंज किया है कि अगर वह उन्हें बचा सकते हैं तो बचा लें। चुनौती देने वाले ने यह भी लिखा कि उन लोगों ने आईएसआई से ट्रेनिंग भी ले रखी है। पत्र पढ़ने के बाद पुलिस विभाग चौकन्ना हो गया। जन शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी की तहरीर पर सदर बाजार में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया।


यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर महिला मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा व भाजपा महानगर कार्यसमिति की ताबड़तोड़ हुई बैठकें

जनशिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी दिनेश कुमार ने रविवार को थाना सदर बाजार में शिकायत दर्ज कर बताया कि चार अप्रैल को रजिस्ट्री डाक से पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक पत्र मिला, जिसमें जलालाबाद के गुनारा गांव निवासी आबिद हसन और नफीस ने मुख़्तार अंसारी और अतीक अहमद को अपना रिश्तेदार बताते हुए लिखा कि पुलिस ने दोनों को एनकाउंटर में मरवाकर उनके लड़कों को जेल भेज दिया। हम चुनौती देते हैं कि अप्रैल की 10 तारीख को सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारेंगे। 

यह भी पढ़ें: बाइक सवार मनबढ़ युवक ने पान विक्रेता को गोली मारी, अस्पताल ले जाया गया, पुलिस तफ्तीश में जुटी

रोक सकते हो तो रोक लो। पहले से ही चैलेंज कर रहे। अपने सीएम योगी को बचा सकते हो तो बचा लो। 10 अप्रैल इनकी जिंदगी का आखिरी दिन होगा, जो हमको चाहिए पाकिस्तान से सब कुछ आ चुका है। हमने आईएसआई से ट्रेनिंग ले रखी है। सदर बाजार थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि दोनों युवकों पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: आग से जल गई फसल तो घबराएं नहीं, सरकार देगी मुआवजा; जानिए कहां और कैसे करें आवेदन

No comments:

Post a Comment