Latest News

Monday, April 28, 2025

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, अब तक पांच आतंकियों के घर जमींदोज

जम्मू-कश्मीर: पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलवामा, शोपियां और कुलगाम में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाते हुए अब तक पांच आतंकियों के घरों को ध्वस्त किया गया है। शोपियां के चोटीपोरा में सक्रिय लश्कर कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे का घर गिरा दिया गया है, जो पिछले 3-4 वर्षों से आतंकी गतिविधियों में लिप्त था। 



इसी तरह कुलगाम के क्विमोह में लश्कर से जुड़े आतंकी जाकिर गनी के घर को भी शुक्रवार रात गिराया गया। पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी एहसान उल हक के घर को भी सेना ने ध्वस्त कर दिया। एहसान को 2018 में पाकिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग मिली थी और वह हाल ही में घाटी में फिर सक्रिय हुआ था। सुरक्षाबलों को शक है कि वह पहलगाम हमले में शामिल था। एक अन्य ऑपरेशन में अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के त्राल इलाके में एक आतंकी के घर को बम से उड़ाया गया, जबकि दूसरे संदिग्ध का मकान बुलडोजर से ढहाया गया। 


वहीं, दक्षिण कश्मीर के गुरी में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध वस्तुएं मिलने पर एक घर को बम से उड़ा दिया गया, जो आतंकी आदिल का बताया जा रहा है। गौरतलब है कि मंगलवार को पहलगाम की बायसरन घाटी में सेना की वर्दी में आए आतंकियों ने 26 पर्यटकों की निर्ममता से हत्या कर दी थी। हमलावरों ने पहले पर्यटकों की पहचान कर उनके धर्म पूछे और फिर गोली चला दी। इस घटना की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन टीआरएफ ने ली है।

No comments:

Post a Comment