Latest News

Tuesday, April 01, 2025

बनारस की निधि तिवारी बनी पीएम मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी, जानें क्या होगी जिम्मेदारी

वाराणसी: नवरात्रि के पावन पर्व पर बनारस की बेटी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की आईएफएस अधिकारी निधि तिवारी को पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. डिपार्मेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग में इस नियुक्ति की सूचना जारी की है।


यह भी पढ़ें: वाराणसी की निधि तिवारी बनीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल सेक्रेटरी

निधि 2014 बैच की आईएफएस अधिकारी हैं. वह इससे पहले पीएमओ में ही डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर तैनात रह चुकी हैं. 29 मार्च को ही उन्हें पीएम मोदी की प्राइवेट सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्ति का आदेश जारी किया गया था. आईएफएस निधि तिवारी को नवंबर 2022 में पीएमओ का डिप्टी सेक्रेटरी बनाया गया था. पीएमओ में आने के पहले वह विदेश मंत्रालय में निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के प्रभाव में अंडर सेक्रेटरी थीं।

यह भी पढ़ें: अनधिकृत ई रिक्शा व ऑटो के खिलाफ मंगलवार से चलेगा अभियान

फिलहाल, प्रधानमंत्री कार्यालय में डिप्टी सेक्रेटरी के तौर पर कार्यरत निधि को प्रधानमंत्री मोदी के निधि सचिव के तौर पर नियुक्त करने की मंजूरी मिल गई है. निधि ने अपने करियर की शुरुआत सिविल सेवा परीक्षा 2013 में उत्तीर्ण होने के बाद की थी. इस परीक्षा को पास करने से पहले वह वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर कमर्शियल टैक्स के पद पर कार्यरत थी. नौकरी के साथ-साथ उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी जारी रखी थी. प्रधानमंत्री ऑफिस में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान निधि ने विदेश और सुरक्षा वर्टिकल में काम किया, जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीब डोभाल को रिपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी में कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई ईदगाहों वह मस्जिदों में ईद की नमाज

परमाणु ऊर्जा सुरक्षा मामलों और राजस्थान राज्य संबंधित मुद्दों पर विशेष रूप से ध्यान दिया था. पीएमओ में 3 साल से अधिक के अनुभव की वजह से उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। निधि तिवारी सिविल सेवा में आने से पहले वाराणसी में असिस्टेंट कमिश्नर कमर्शियल टैक्स के रूप में काम कर रही थी. नौकरी के दौरान उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर 2013 में इस परीक्षा को पास करने के बाद उन्होंने आईएफएस में प्रवेश किया. पीएमओ में डिप्टी सेक्रेटरी के रूप में उनके कार्यकाल में उन्हें नए अनुभव के साथ तैयार किया. बनारस की बेटी की बड़ी जिम्मेदारी से परिवार और उनके करीबी बेहद खुश हैं।

यह भी पढ़ें: चैत्र नवरात्रि और ईद-उल-फितर को लेकर वाराणसी पुलिस अलर्ट, अपर पुलिस आयुक्त ने संवेदनशील इलाकों का किया निरीक्षण


No comments:

Post a Comment