Latest News

Thursday, April 03, 2025

समस्त बिजलीकर्मी प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर कंसल्टेंट का करेंगे प्रबल विरोध

वाराणसी: विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के बैनर तले समस्त बिजलीकर्मी ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट के वाराणसी दौरे का कल 12 बजे प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर करेंगे प्रबल विरोध साथ ही निजीकरण के विरोध में 09 अप्रैल को लखनऊ में होने वाली विशाल रैली में बनारस सहित पुर्वांचल के 21 जिलो के हजारो बिजलीकर्मी होंगे शामिल। संघर्ष समिति के वक्ताओ ने बताया कि 9 अप्रैल को लखनऊ में होने जा रहे विशाल रैली के लिए बनारस  सहित समस्त जनपदों में संघर्ष समिति की टीम  कार्यालय कार्यालय जाकर बिजली कर्मचारियों से व्यापक संपर्क कर निर्वाध विधुत आपूर्ति बनाये रखते हुए लखनऊ जाने की व्यवस्था करेंगे।


यह भी पढ़ें: नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने किया नाला सफाई एवं एस.टी.पी. कार्यों का निरीक्षण

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आज यहां बताया कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण हेतु अवैधानिक ढंग से नियुक्त किए गए ट्रांजैक्शन कंसलटेंट मेसर्स ग्रांट थॉर्टन की टीम कल वाराणसी और आगरा का दौरा करने वाली हैं। संघर्ष समिति ने आज पत्र भेजकर पॉवर कार्पोरेशन प्रबंधन को स्पष्ट अवगत करा दिया है कि बिजली कर्मचारी निजीकरण का  प्रबल विरोध कर रहे हैं। अतः निजीकरण हेतु ट्रांजैक्शन कंसलटेंट की टीम को वाराणसी और आगरा में कोई डाटा उपलब्ध नहीं कराया जाएगा और न ही अवैध ढंग से नियुक्त टीम को कार्यालय में प्रवेश करने दिया जाएगा। इस दृष्टि से वाराणसी और आगरा में बिजली कर्मचारी लगातार  घटनाक्रमों पर नजर रखते हुए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: जल्द आएगा ज्ञानवापी पर फैसला, मंदिर बनाने की तैयारी करिए - अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पता चला है कि निजीकरण हेतु अवैध ढंग से नियुक्त किए गए ट्रांजैक्शन कंसलटेंट ग्रांट थॉर्टन के लोग पावर कारपोरेशन के निदेशक वित्त के कमरे में बैठकर काम कर रहे हैं, कोई पारदर्शिता नहीं है, निदेशक वित्त उन्हें सारे गोपनीय आंकड़े उपलब्ध करा रहे हैं। ध्यान रहे ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट की नियुक्ति कनफ्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट के प्राविधान को हटाकर की गई है जो भ्रष्टाचार का ज्वलंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की नीतियों की पॉवर कार्पोरेशन प्रबंधन इस प्रकार खुली धज्जियां उड़ा रहा है। संघर्ष समिति ने समस्त बिजलिकर्मियो से अपील किया है कि कल 12बजे तक प्रबन्ध निदेशक कार्यालय पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुचे।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के वाराणसी आगमन को लेकर पुलिस आयुक्त ने की सुरक्षा समीक्षा

No comments:

Post a Comment